नागरिकों को बेहतर सुविधाएं निकाय दे : माया सिंह
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने आज विदिषा जिले की निकायों में क्रियान्वित विकास कार्यो और योजनाओं की समीक्षा कलेक्टेªट के सभाकक्ष में की। उक्त बैठक में विदिषा नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेष टण्डन समेत अन्य निकायों के अध्यक्ष, कलेक्टर श्री अनिल सुचारी समेत समस्त निकायों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मौजूद थे। मंत्री श्रीमती माया सिंह ने कहा कि निकाय नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने से जाने जाएं। मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान की मंषा के अनुरूप निकायवासियों को अपने कार्यो के लिए भटकना ना पडे़ इसके लिए निकाय क्षेत्रों में ई-प्रणाली शुरूआत की गई है। श्रीमती माया सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेष देष का पहला प्रदेष है जो ऐसे परिवार जिनका स्वंय का आवास नही है उन्हें आवास मुहैया कराने की गारंटी देने वाला राज्य होगा। उन्होंने कहा कि विदिषा जिला निकाय क्षेत्रों के लिए उदाहरण के रूप में प्रतिपादित हो इसके लिए जो प्रयास, नवाचार किए जा रहे है पर उन्होंने साधुवाद व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार विदिषा नगरपालिका ओडीएफ घोषित हुआ है वैसे ही अन्य निकाय इस ओर आगे बढे़। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, सामाजिक सुरक्षा सहायता, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिषन के घटकों की प्रगति, दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजना के अलावा विभिन्न प्रकार के करो की वसूली के साथ-साथ निकाय क्षेत्रों में जल प्रदाय, शहर को खुले में शौच से मुक्त करने, आवास योजना के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य एवं आवंटन, राजीव आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आईएचएसडीपी, मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना, एक मुष्त केन्द्रीय सहायता योजना, यूआईडीएसएसएमटी योजना, मुख्यमंत्री शहरी अद्योसंरचना विकास योजना एवं स्वच्छ भारत मिषन योजना के तहत निकायवार किए गए कार्यो की जानकारी संबंधित निकाय के अधिकारी द्वारा प्रस्तुत की गई। निकाय क्षेत्रों में छात्रवृत्ति और जनश्री बीमा के प्रकरणों में आषातीत प्रगति परलिक्षित नही होने पर उन्होंने असंतोष जाहिर करते हुए सात दिवस के भीतर शतप्रतिषत पात्रों को लाभ दिलाने के निर्देष दिए। मंत्री श्रीमती माया सिंह ने कहा कि निकायों में रिक्त पदों की पूर्ति शीघ्र की जाएगी। उन्होंने कुरवाई नगर पंचायत को कचरा उठाने के लिए दो वाहन देने की घोषणा की। उन्होंने निकाय के अध्यक्षों से कहा कि वे करो की वसूली में आगे आएं। निकायवासियों को भलीभांति अवगत कराएं कि जो कर उनसे वसूला जा रहा है उसका उपयोग निकाय के विकास कार्यो में किया जाएगा ताकि नगरवासी स्वेच्छा से कर जमा कराने के लिए आगे आएं। मंत्री श्रीमती माया सिंह ने विदिषा नगरपालिका के द्वारा पहली बार उद्योगपतियों से कर वसूला गया है वही निकाय क्षेत्रों के स्कूलों को फर्नीचर उपलब्ध कराया गया है। निष्चित ही तारीफे काबिल है। विदिषा नगरपालिका अमृत योजना में शामिल है जिसके अनुरूप कार्यो से जाना जाए की अपेक्षा व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि विकास कार्य गुणवत्तापूर्ण समय सीमा में हो। उन्होंने नगरपालिका अधिकारियों से कहा कि किसी भी कार्य में लापरवाही ना हो का विषेष ध्यान रखें उनकी जो भी समस्याएं होगी। उन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता से निराकृत विभाग करेगा। कलेक्टर श्री सुचारी ने निकाय क्षेत्रों में स्वच्छता के लिए किए जा रहे नवाचार को रेखांकित किया।
दीनदयाल रसोई योजना
मंत्री श्रीमती माया सिंह ने विदिषा नगरपालिका क्षेत्र के रैन बसेरा में संचालित दीनदयाल रसोई योजना का एवं जतरापुरा और सौराई में गरीबोें के लिए बनाए जा रहे आवासों का मौके पर जायजा लिया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेष टण्डन भी साथ मौजूद थे।
बिजली से नलजल योजना बंद ना हो : कलेक्टर
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने आज टीएल बैठक में ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि बिजली के कारण एक भी नलजल योजना जिले में बंद ना हो के पुख्ता प्रबंध सुनिष्चित हो। ततसंबंध में शासन द्वारा भी आदेष प्रसारित किए गए है का कढाई से पालन जिले में किया जाए। कलेक्टर श्री सुचारी ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देष दिए कि जो कंट्रोल रूम संचालित किए जा रहे है वे सतत क्रियान्वित रहें। प्राप्त होने वाली षिकायतों की स्वंय मानिटरिंग करें। जिले की प्रत्येक पंचायत भवन में उपयंत्रियों एवं कंट्रोल रूम के नम्बर अंकित कराए जाए। बैठक में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, समाधान आन लाइन के अलावा वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त आवेदनों पर संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी प्रसतुत की गई। इस दौरान जाति प्रमाण पत्र, आधार पंजीयन की भी समीक्षा की गई।
ग्रामोदय से भारत उदय
14 अपै्रल से प्रांरभ होने वाले ग्रामोदय से भारत उदय अभियान की निहित बिन्दुओं की जानकारी पावर प्रेजेन्टेषन के माध्यम से अधिकारियों को दी गई। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामोदय से भारत उदय अभियान का क्रियान्वयन 31 मई तक किया जाएगा। इसके लिए नोड्ल अधिकारी नियुक्त किए जा चुके है वही ग्राम पंचायतों को क्लस्टर में विभक्त किया जा चुका है क्लस्टरवार खण्ड स्तरीय और जिलाधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने संबंधितों से कहा कि वे सौंपे गए दायित्वों का पूर्ण ईमानदारी से निर्वहन करें। इस अवसर पर ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के उद्वेष्य, क्रियान्वयन बिन्दु पर आधारित फोल्डर वितरित किया गया। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्अर श्री एचपी वर्मा समेत समस्त एसडीएम और विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें