बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर 10 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 10 अप्रैल 2017

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर 10 अप्रैल

कृषि मंत्री श्री बिसेन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री विजय शाह का 11 अप्रैल को रटेगांव आगमन
  • विशाल आदिवासी सम्मेलन में होंगें शामिल

     मध्यप्रदेश शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कुवंर विजय शाह का 11 अप्रैल को लालबर्रा तहसील के ग्राम रटेगांव में आगमन हो रहा है। मंत्री द्वय 11 अप्रैल को दोपहर 12 बजे भोपाल से हेलिकाप्टर से प्रस्थान करेंगें और दोपहर 130 बजे ग्राम रटेगांव पहुंचेंगें और रटेगांव में आयोजित विशाल आदिवासी सम्मेलन में शामिल होंगें। इस सम्मेलन में शामिल होने के बाद श्री कुंवर विजय शाह हेलिकाप्टर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगें। इसके बाद मंत्री श्री बिसेन बालाघाट में आयोजित महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगें और वहां से ग्राम अतरी में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगें। कृषि मंत्री श्री बिसेन 12 अप्रैल को प्रात: 8.30 बजे बालाघाट में श्याम टाकीज के पास सिंधी समाज द्वारा बनाये जा रहे भगवान झूलेलाल प्रवेश द्वारा के निर्माण के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगें और प्रात: 11 जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगें। उसके बाद वे ग्राम बड़ी कुम्हारी में रानी अवंती बाई हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में आयोजित किसान संगोष्ठी में  शामिल होंगें तथा शाम 5 बजे ग्राम बघोली में मेरा गांव, मेरा तीर्थ कार्यक्रम में शामिल होंगें। मंत्री श्री बिसेन रात्री 7.30 बजे बालाघाट में महावीर इंटरनेशलन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और रात्री 8.30 बजे भरवेली के मायल विश्राम गृह में जिला स्तरीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक लेंगें। मंत्री श्री बिसेन 13 अप्रैल को प्रात: 11 बजे ग्राम भटेरा में आयोजित कार्यक्रम में एवं शाम 5 बजे ग्राम बोदा में आयोजित कार्यक्रम मे शामिल होंगें। श्री बिसेन 14 अप्रैल को प्रात: आम्बेडकर चौक में आम्बेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगें और उसके बाद उमरिया जिले के लिए प्रस्थान करेंगें। श्री बिसेन 14 से 17 अप्रैल तक नर्मदा सेवा यात्रा में शामिल होंगें और 18 अप्रैल को उमरिया जिले के ग्राम ताला में आयोजित विचार गोष्ठी में शामिल होंगें।



14 अप्रैल से प्रारंभ होगा ग्राम उदय से भारत उदय अभियान, कलेक्ट्रेट में अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
     
ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक समरसता को बढ़ाने, कृषि आय को दो गुना करने एवं ग्रामीण विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कार्ययोजना बनाने के लिए आगामी 14 अप्रैल से 31 मई 2017 तक सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में ग्राम उदय अभियान चलाया जायेगा। बालाघाट जिले में इस अभियान के सुव्यवस्थित संचालन के लिए आज टीएल बैठक के बाद अधिकारियों को कलेक्टर श्री भरत यादव एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय की मौजूदगी में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि ग्राम उदय अभियान चार चरणों में चलाया जायेगा। प्रथम चरण में 14 अप्रैल को सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा। दूसरे चरण में 15 से 30 अप्रैल 2017 तक ग्राम संसद का आयोजन किया जायेगा। तृतीय चरण में 01 से 21 मई तक ग्रामों में अधोसंरचना विकास एवं हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्यन के लिए कार्ययोजना तैयार की जायेगी। ग्राम उदय अभियान के चौथे चरण में 22 से 31 मई 2017 तक तीन चरणों में ग्राम उदय अभियान के अंतर्गत हुई कार्यवाही की समीक्षा की जायेगी। इस दौरान बताया गया कि 15 अप्रैल से 2 मई 2017 तक प्रदेश के सभी ग्रामों में कृषि क्रांति रथ भ्रमण करेगा और किसानों को कृषि की नई जानकारी देने के साथ ही फसलों के अधिक उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के अंतर्गत ग्रामों में आबादी के पट्टे वितरित किये जायेंगें। किसानों को कृषि की आय बढ़ाने के लिए जानकारी दी जायेगी। ग्रामों में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा शिविर लगाकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जायेगी और किशोरी बालिकाओं, गर्भवती माताओं व बच्चों को कुपोषण से बचाने अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के दौरान पात्र लोगों के बीपीएल में नाम जोड़ने एवं आपत्र लोगों का नाम बीपीएल से काटने का काम किया जायेगा। इा दौरान जल संरक्षण के कार्य किये जायेंगें और पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त घोषित करने का कार्य किया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों से कहा गया कि वे इस अभियान के दौरान किये गये कार्यों की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में भरकर उसकी आनलाईन एंट्री समय पर करना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर ने टीएल बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश
     
balaghat news
आज 03 अप्रैल 2017 को कलेक्टर श्री भरत यादव बालाघाट की अध्यक्षता में टीएल बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में समय सीमा संबंधी प्रकरणों की समीक्षा करने के साथ ही कलेक्टर ने अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, बालाघाट, बैहर व लांजी एसडीएम एवं सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में अधिकारियों से कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी के पट्टे का वितरण किया जाना है। पट्टे वितरण के दौरान कहीं से भी शिकायत नहीं आना चाहिए कि कोटवार या पटवारी ने पट्टा देने के बदले में रुपये की मांग की है। यदि ऐसी शिकायत सामने आयेगी तो दोषी व्यक्ति पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बैठक में अधिकारियों से कहा गया कि वे ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त घोषित करने के लिए उन्हें आबंटित ग्राम का भ्रमण करें और वहां पर शत प्रतिशत शौचालय का कार्य पूर्ण करायें। ग्रामों के भ्रमण के दौरान कहीं से भी गड़बड़ी की शिकायत मिले तो तत्काल स्वच्छता अभियान की समन्वय अधिकारी श्रीमती नेत्रा उईके के मोबाइग्ल नम्बर 9424028150 पर सूचना दें। बैठक में बताया गया कि ग्रामीण आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए खैरलांजी थाने में नगर पालिका वारासिवनी का एवं लामता थाने में नगर पालिका बालाघाट का एक-एक फायर ब्रिगेड खड़ा कराया गया है। खैरलांजी एवं लामता क्षेत्र में कहीं पर भी आगजनी की घटना होने पर ग्रामीण इन थानों को सूचित कर फायर ब्रिगेड की सेवायें ले सकते है। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने जिले की जनता से अपील की है कि इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए कहीं पर भी आग न लगायें। आवश्यक होने पर आग लगाई गई हो तो उसे समय पर पानी डालकर बुझा दें। तेजी से जलने वाली चीजों को आग से दूर रखने और पूरी सावधानी बरतने की अपील की गई है। बैठक में अधिकारियों से कहा गया कि नर्मदा सेवा यात्रा की तर्ज पर बालाघाट में भी वैनगंगा नदी के तट पर आगामी वर्षा ऋतु के दौरान पौधे लगाये जायेंगें। इसके लिए अभी से जमीन का चिन्हांकन करने एवं पौधों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। अधिकारियों को ग्राम उदय से भारत उदय अभियान में जिम्मेदारी के साथ कार्य करने एवं इस दौरान कपिल धारा योजना के कूप की राजस्व अभिलेखों में एन्ट्री करने एवं जल संरक्षण के कार्य कराने के निर्देश दिये गये।

कन्या शिक्षा परिसर परसवाड़ा की कक्षा 6 वीं में प्रवेश के लिये आवेदन आमंत्रित, 28 अप्रैल तक जमा कराना होगा आवेदन
      
आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित कन्या शिक्षा परिसर परसवाड़ा की कक्षा 6 वीं में सत्र 2017-18 में प्रवेश के लिये अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं सभी वर्ग की छात्रायें जो कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत है, उनसे आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र कन्या शिक्षा परिसर परसवाड़़ा से प्राप्त किये जा सकते हैं एवं पूर्ण रूप से भरने के बाद वहां पर ही जमा कराना होगा । कन्या शिक्षा परिसर परसवाड़ा की कक्षा 6 वीं में प्रवेश के लिये आवेदन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, छात्रा एवं परिवार की समग्र आई.डी., विगत परीक्षा की अंकसूची की सत्यामित छायाप्रति तथा वर्तमान की नाम अंकित चार फोटो के साथ प्रस्तुत कर सकते है। प्रवेश की इच्छुक छात्राओं को कक्षा 5 वीं की परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। कक्षा शिक्षा परिसर बालाघाट की कक्षा 6 वीं में अनुसूचित जाति की 10, अनुसूचित जनजाति की 56 एवं अन्य पिछड़ा वर्ग की 04 छात्राओं को प्रवेश दिया जाना है। कक्षा 7 वीं हेतु 04 सीट रिक्त है, आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 28 अप्रैल 2017 है।

13 अप्रैल को होगा नगर परिषद बैहर के वार्डों का आरक्षण

नगर पालिका परिषद बैहर के आम निर्वाचन 2017 के लिए आगामी 13 अप्रैल वार्डों का अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए आरक्षण किया जायेगा। आरक्षण की कार्यवाही 13 अप्रैल 2017 को प्रात: 11.30 बजे से  बीआरसी कक्ष बैहर में सम्पन्न कराई जायेगी। कलेक्टर श्री भरत यादव ने वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए बैहर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री हर्ष दीक्षित को विहित प्राधिकारी नियुक्त किया है। नगर पालिका परिषद बैहर के वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया के दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपस्थित रहने के लिए सूचित किया गया है। इस दौरान बैहर के आम नागरिक भी उपस्थित रह सकते है।

आदर्श आवासीय विद्यालय मलाजखंड की कक्षा 6 से 12 वीं तक प्रवेश के लिये आवेदन आमंत्रित
  • 28 अप्रैल तक जमा कराना होगा आवेदन

      
आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित शासकीय आदर्श आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मलाजखंड में ‍शिक्षा सत्र 2017-18 में कक्षा 6 से 12 वीं (विज्ञान संकाय) तक प्रवेश के लिए अवदेन आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र आगामी 28 अप्रैल 2017 तक कार्यालयीन समय में जमा किये जा सकते है। कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं तक प्रवेश परीक्षा विद्यालय में 14 मई 2017 को प्रात: 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की जायेगी। शिक्षा सत्र 2017-18 में आदर्श आवासीय विद्यालय मलाजखंड की कक्षा 6 वीं अनुसूचित जनजाति वर्ग के 14 बालक व 14 बालिकाओं, अनुसूचित जाति वर्ग 02 बालक व 03 बालिका तथा अन्य पिछड़ा वर्ग में 01 बालक व 01 बालिका को प्रवेश दिया जाना है। इसी प्रकार कक्षा 11 वीं विज्ञान संकाय में अनुसूचित जनजाति वर्ग के 04 बालक व अनुसूचित जाति वर्ग की 01 बालिका तथा कक्षा 12 वीं में अनुसूचित जनजाति वर्ग में 01 बालक व अनुसूचित जाति वर्ग में 01 बालिका को प्रवेश दिया जाना है। कक्षा 06 वीं में प्रवेश लाटरी पद्धति से जिला चयन समिति द्वारा किया जायेगा।



पानी में डूबने से मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि मंजूर
     
जिले के विभिन्न ग्रामों के दो व्यक्तियों की विगत दिनों पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने के कारण कलेक्टर श्री भरत यादव ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रावधानों के तहत उनके परिवारों को पृथक-पृथक 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि मंजूर की है। लालबर्रा तहसील के ग्राम भांडामुर्री के निवासी दीपसिंह की 26 जनवरी 2017 को कुएं के पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने के कारण उसकी वारिस पत्नी रेखा बाई को 4 लाख रुपये की सहायता राशि मंजूर की गई है। इसी प्रकार तिरोड़ी तहसील के ग्राम महकेपार के निवासी लालराम की 16 मार्च 2017 को गणेशपुर के तालाब के पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने के कारण उसकी वारिस पत्नी खेलन बाई को 4 लाख रुपये की सहायता राशि मंजूर की गई है। लालबर्रा एवं तिरोड़ी के तहसीलदारों को निर्देशित किया गया है कि वे रेखा बाई एवं खेलन बाई के बैंक खाते में शीघ्र 4-4 लाख रुपये की राशि ई-पेमेंट से जमा करायें।

सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिवारों को 15-15 हजार रुपये की सहायता राशि मंजूर
     
जिले के विभिन्न ग्रामों के तीन व्यक्तियों की विगत दिनों सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु हो जाने के कारण कलेक्टर श्री भरत यादव ने राज्य शासन के सामाजिक सुरक्षा कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत उनके वारिसों को 15-15 हजार रुपये की सहायता राशि मंजूर की है। किरनापुर तहसील के ग्राम देवगांव के निवासी तीजूलाल फुंडे की 23 अक्टूबर 2015 को मोटर साईकिल क्रमांक एमएच-35-ओ-6318 से हुई दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण उसकी वारिस पत्नी सुरेखा बाई को 15 हजार रुपये की सहायता राशि मंजूर की गई है। इसी प्रकार लालबर्रा तहसील के ग्राम भांडामुर्री की निवासी हिरकन बाई एवं लखनलाल की 08 जनवरी 2016 को पीकप वाहन से हुई दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण हिरकन बाई वारिस पुत्र इंगीलाल एवं लखनलाल की पत्नी कौशल्या बाई को 15-15  हजार रुपये की सहायता राशि मंजूर की गई है।

ई-दक्ष केंद्र में सीपीसीटी के प्रशिक्षण के लिए पंजीयन प्रारंभ
  • पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर सोमवार से सीपीसीटी का पंजीयन

राज्य शासन की नौकरी पाने के लिए अब नई तकनीक सीपीसीटी से टाइपिंग परीक्षा को अनिवार्य कर दिया गया है। यह सरकारी दफ्तरों में क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित अन्य तरह की नौकरियों में जरुरी होगा । प्राइवेट नौकरियों में भी इसे कंप्यूटर नॉलेज के रूप में मान्य  किया जायेगा । जिला स्तर पर संचालित ई-दक्ष केंद्र में मैप आईटी भोपाल द्वारा आयोजित सीपीसीटी का प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है । कलेक्टर बालाघाट के निर्देशानुसार शासन द्वारा कराये जा रहे इस कोर्स के लिए इच्छुक अभ्यर्थी पंजीयन के लिए पुराने कलेक्टर कार्यालय स्थित ई-दक्ष केंद्र में पंजीयन करवा सकते हैं, जिन्हें प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे। आधुनिक कंप्यूटर से सुसज्जित लैब में कंप्यूटर और टाइपिंग के अलावा आईटी संबंधी परीक्षापयोगी महत्वपूर्ण जानकारियां सैद्धांन्तिक और प्रायोगिक तौर पर प्रशिक्षकों द्वारा बताई जायेगी । विद्यालयों तथा कॉलेजों के छात्र छात्राएं भी ग्रीष्मकालीन अवकाश का उपयोग करते हुए यह प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं । प्रशिक्षण के दौरान कंप्यूटर संबंधी समस्त आवश्यक जानकारियां जैसे आधारभूत ज्ञान, इन्टरनेट-ई-मेल, एडवांस एम एस ऑफिस, साइबर सुरक्षा, क्लाउड कंप्यूटिंग आदि महत्वपूर्ण विषय पढाये जायेंगे । इन्टरनेट कनेक्टिविटी की उपलब्धता वाले प्रशिक्षण केंद्र में परीक्षा उतीर्ण करने हेतु प्रैक्टिस टेस्ट भी करवाए जायेंगे । विगत 1 साल से ई-दक्ष केंद्र राज्य में प्रशिक्षण संचालन में हमेशा अव्वल रहा है । इस केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त कर बहुत से अभ्यर्थी सीपीसीटी का स्कोर कार्ड भी अच्छे अंको से प्राप्त कर चुके है । इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए 07632240430 नंबर पर अथवा बस स्टैंड के पास स्थित ई-दक्ष केंद्र ( पुराना कलेक्टर कार्यालय ) मेंकार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं ।

आरसेटी में प्रारंभ हो रहा है टू-व्हीलर मैकेनिक का प्रशिक्षण
     
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंड़िया ग्रामीण स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान गायखुरी बालाघाट से जिन लोगो ने प्रषिक्षण लिया है, उनके ऋण संबंधी आवेदन विभिन्न शासकीय योजना एवं मुद्रा योजना के तहत भरे जा रहे है। संस्थान के संचालक श्री आर ए गजभिये द्वारा बताया गया कि आरसेटी द्वारा फोन पर एवं व्यक्तिगत सम्पर्क किया जा रहा है, परन्तु जिन लोगो को फोन पर सुचना नही मिली या व्यक्तिगत सम्पर्क नही हो पाया है उनसे ग्रामीण स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान बालाघाट वार्ड़ नं. 33 गायखुरी पटवारी ट्रेनिंग सेन्टर में आकर सम्पर्क करने कहा गया। डॉयरेक्टर द्वारा यह भी बताया गया कि माह अप्रैल में टू-व्हीलर मेकेनिक की ट्रेनिंग चालू की जा रही है बेरोजगार युवक संस्था में आकर सम्पर्क कर एवं रजिस्ट्रेशन करवाकर अपनी सीट सुनिश्चित कर सकते है। इस प्रशिक्षण की सीट सीमित है। ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार निःशुल्क प्रषिक्षण का लाभ उठा सकते है।  यह प्रशिक्षण नि:शुल्क एवं सम्पूर्ण आवासीय होगा।

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर अंसेरा में कार्यक्रम का आयोजन
     
balaghat news
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, बालाघाट इकाई द्वारा 07 अप्रैल 2017 को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर बालाघाट जिले के वारासिवनी ब्लॉंक के ग्राम अंसेरा में विशेष प्रचार कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे तेजस्विनी ग्रामीण महिला संघ के सहयोग से महिला स्वः सहायता समूह के महिलाओं को प्रभारी क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, श्री बी.एस. ध्रुव द्वारा मौखिक संदेश, चित्र प्रदर्षनी, प्रश्नमंच, सभा के माध्यम से टीकाकरण, मलेरिया, स्वच्छता, स्वाईन फ्लू एवं अवसाद जैसे बीमारियों के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी गई । तत्पश्चात दी गई जानकारी के आधार पर स्वास्थ्य संबंधित प्रश्न पूछे गये और सही उत्तर देने वाली ग्रामीण महिलाओं को विभाग की ओर से पुरस्कार प्रदान किया गया । कार्यक्रम मे तेजस्विनी ग्रामीण महिला संघ, एसआरएलएम वारासिवनी के ब्लॉंक प्रबंधक श्री संतोष येडे, सहसचिव श्रीमती यानिता राहंगडाले, सचिव श्रीमती पूजा मेश्राम, आजिविका सहायक श्रीमती लीलावती पटले, तेजस्विनी ग्रामीण महिला संघ की उपाध्यक्ष श्रीमती ईशु कला कटरे एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मनोता खरोले ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर ग्रामीणो को जानकारी दी । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे ।

एमपीपीएससी प्री में चयनित विद्यार्थियों की तैयारी के लिए जिला प्रशासन करेगा सहयोग
     
एमपीपीएसएसी प्री का परीक्षा परिणाम गत सप्ताह घोषित हो चुका है। पीएससी की मुख्य परीक्षा जून 2017 के प्रथम सप्ताह में आयोजित की जावेगी। मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए नवाचारी गतिविधि के रूप में  जिला कलेक्टर श्री भरत यादव, प्रारंभिक परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों की कोचिंग आयोजित  करना चाहते है। इस हेतु प्रारंभिक परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों का पंजीयन कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बालाघाट में किया जा रहा है। प्रारंभिक परीक्षा में चयनित विद्यार्थी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, बालाघाट में स्वयं उपस्थित होकर अथवा कार्यालय के एमआईएस प्रशासक श्री आर.सी. चावला के मोबाइल क्रमांक 9424606050 पर अपना पंजीयन करवाकर प्रशासन की नयी पहल का लाभ प्राप्त कर सकते है।

12 अप्रैल को अशासकीय विद्यालयों के संचालको/प्राचार्यो की बैठक,  फीस निर्धारण पर होगी चर्चा
       
कलेक्टर श्री भरत यादव के निर्देश पर बालाघाट जिले में संचालित अशासकीय विद्यालयों (सी0बी0एस0ई0 बोर्ड/मा0शि0मं0) से संबंद्ध विद्यालयों के संचालको/प्राचार्यो की अति आवश्यक बैठक 12 अप्रैल 2017 को दोपहर      एक बजे बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष आयोजित की गयी है। बैठक का एजेण्डा सत्र 2017-18 के लिए जिले में संचालित अशासकीय विद्यालय (सी0बी0एस0ई0 बोर्ड/मा0शि0मं0) से संबंद्ध विद्यालयों के फीस निर्धारित से संबंधित है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस0पी0 लाल द्वारा समस्त अशासकीय विद्यालयों के संचालकों/प्राचार्यो को अपने-अपने विद्यालयों की फीस संबंधी जानकारी के साथ उक्त बैठक में निर्धारित दिनांक एवं समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है।

मॉ तुझे प्रणाम योजना में रिक्त श्रेणी के लिये होगा चयन
म.प्र.शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग, भोपाल द्वारा प्रदेष के युवाओं को भारत की अतंराष्ट्रीय सीमा से अवगत कराने के लिये मॉं तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत युवाओं को भारत की अतंराष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराने के उद्देष्य से मॉ तुझे प्रणाम योजना में वर्ष 2017 में रिक्त रह गये स्थानो के लिये पुनः आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र तथा विकासखण्डवार रिक्त श्रेणी की जानकारी कार्यालयीन समय में कार्यालय जिला खेल एवं युवा कल्याण,  मुलना स्टेडियम से प्राप्त कर सकते है। आवेदक की आयु 15 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिये। चयनित युव-युवतियों के दल को पृथक-पृथक दल में भारत की अतंराष्ट्रीय सीमाओं में एक्सपोजर विजिट हेतु भेजा जायेगा। आवेदक संबंधित विकासखण्ड से एन.सी.सी., एन.एस.एस., खिलाड़ी, मेधावी छात्र, स्काउट गाईड, सामाजिक कार्यकर्ता तथा सांस्कृतिक क्षेत्र से संबंध रखता हो। आवेदन पत्र प्राप्त तथा जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2017 तक है।

कोई टिप्पणी नहीं: