विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 16 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 16 अप्रैल 2017

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 16 अप्रैल

ग्राम संसद की कार्यवाही में शामिल हुए भोपाल संभागायुक्त

vidisa news
जिले में जारी ग्रामोदय से भारत उदय अभियान की माॅनिटरिंग के लिए हर संभव प्रयास किए गए है। भोपाल संभागायुक्त श्री अजातशत्रु श्रीवास्तव ने आज ग्राम हांसुआ की ग्राम संसद की कार्यवाही का जायजा लिया और उन्होंने ग्रामीणजनों से संवाद स्थापित कर योजनाओं के क्रियान्वयन की हकीकत को जाना। संभागायुक्त श्री श्रीवास्तव ने महिला एवं बाल विकास विभाग और पशु चिकित्सा के अधिकारियों द्वारा दायित्वों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी से नही करने पर उनके खिलाफ निलंबन की कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर को दिए। इसी प्रकार ग्राम पंचायत की विकास कार्य योजना को आम सहमति से तैयार नही करने पर ग्राम के सचिव एवं नोड्ल अधिकारी को हटान के निर्देश दिए गए है। संभागायुक्त श्री श्रीवास्तव ने आनंदोत्सव के तहत आयोजित होने वाली गतिविधियों में शामिल वायोवृद्वजनों से संवाद स्थापित किया वही उन्होंने बहू और सास के मध्य रसाकस्सी प्रतियोगिता ही सराहना की। संभागायुक्त श्री श्रीवास्तव ने पशु चिकित्सा सेवाओं के हांसुआ मंे पदस्थ एव्हीएमओ के कार्यो पर असंतोष जाहिर करते हुए निलंबित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से कुपोषित बच्चों की सघन माॅनिटरिंग नही करने पर उनके द्वारा असंतोष जाहिर किया गया। उन्होंने कहा कि पंचायत के सचिव एवं नोड्ल अधिकारी का दायित्व है कि शुक्रवार को सम्पन्न हुई विशेष ग्राम सभा में लिए गए निर्णयों से आमजनों को अवगत कराना चाहिए था किन्तु ग्रामीणजनों से संवाद स्थापित करने पर उपरोक्त स्थिति समतुल्य नही पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। संभागायुक्त श्री श्रीवास्तव ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए विशेष योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। हम सबकी नैतिक जबावदेंही है कि हम गांव के सुपात्रों को उन योजनाआंे का लाभ दिलाए जो उनके लिए क्रियान्वित की जा रही है। उन्होंने कहा कि समय पर ग्रामीणजनों के काम हो इसी महत्वता को प्रदर्शित करते हुए उक्त अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है। गांव में आने वाले अधिकारियों को वस्तुस्थिति से अवगत कराने का आग्रह उन्होंने किया। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जिले में 31 मई तक ग्रामोदय से भारत उदय का क्रियान्वयन किया जाना है। उन्होंने अभियान के उद्वेश्यों की प्राप्ति हेतु नियुक्त अधिकारियों से कहा कि वे ग्रामीणजनों से संवाद स्थापित अनिवार्यतः करें वही उनकी समस्याओं के निदान हेतु कारगर पहल की जाए। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि गांव के सुपात्र योजनाओं से वंचित ना हो वही अपात्र योजनाओं का लाभ ना ले सकंे के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाए।कार्यक्रम के दौरान संभागायुक्त श्री श्रीवास्तव ने चिन्हित कुपोषित बच्चो को हाई प्रोटीनयुक्त पावडर वितरित किया। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से कहा कि वे अपने कुपोषित बच्चों पर विशेष नजर रखें शासन प्रशासन उनकी हर संभव मदद के लिए कृतसंकल्पित है आवश्यकता हुई तो इन बच्चों को एनआरसी केन्द्रों मंे भी भर्ती कराया जाएगा। कार्यक्रम को  श्री मनोज कपूर ने भी सम्बोधित किया। ग्राम हांसुआ के स्कूल प्रागंण मंे सम्पन्न हुए उक्त कार्यक्रम मेें अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार समेत अन्य विभागोें के अधिकारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: