पटना 04 अप्रैल, बिहार के श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश ने आज मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पूर्व उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया। श्री प्रकाश ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ओमप्रकाश की अदालत में भारतीय दंड विधान की धारा 500 और 501 के तहत शिकायती मुकदमा दायर किया है। मुकदमे पर सुनवाई छह अप्रैल को होगी। श्रम संसाधन मंत्री ने दाखिल मुकदमे में श्री मोदी के उस बयान को अपनी मानहानि का आधार बताया है जिसमें कथित रूप से भाजपा नेता ने कहा था कि श्रम मंत्री के दोहन के कारण ही एक स्थानीय हीरा प्रसंस्करण कारखाना बंद हो गया। इस बीच श्री मोदी ने उनके खिलाफ दायर हुये मानहानि मुकद्दमे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा, “मेरे ऊपर मानहानि के छह मुकदमे पहले से चल रहे हैं। यहां तक कि पूर्व सांसद आर. के. राणा से लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लोगों द्वारा कराये गये मुकदमे मैं अभी तक झेल रहा हूं। इस बीच यदि मेरे खिलाफ एक और मुकदमा हो गया है तो मैं उसे भी झेल लूंगा।” पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रम संसाधन मंत्री ने मीडिया में स्वीकार किया है कि वह हीरा प्रसंस्करण कारखाना में गये थे। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार के कार्यकाल को अभी डेढ़ वर्ष भी नहीं हुये लेकिन उनके एक मंत्री हीरा प्रसंस्करण कारखाने में जाकर रंगदारी वसूल रहे हैं तो कोई मंत्री बिना टेंडर निकाले विभाग के लिए 90 लाख रुपये की मिट्टी खरीद रहा है। उन्होंने कहा कि इन सभी मामलों की जांच होनी चाहिए।
बुधवार, 5 अप्रैल 2017
बिहार : मंत्री ने भजपा नेता सुशील मोदी पर किया मानहानि का मुकदमा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें