पटना 04 अप्रैल, वालीवुड के जानेमाने अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आज कहा कि बिहार में सिनेमा के विकास की असीम संभावना है तथा इस दिशा में और अधिक काम करने की जरूरत है। राजधानी पटना के प्रसिद्ध सिनेमा हॉल मोना में आज डॉल्बी ऐंटम्स थियेटर की शुरूआत के मौके पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने आये शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, “डॉल्बी ऐंटम्स तकनीक लगाये जाने के बाद पटना वैसे चंद शहरों में शामिल हो गया जहां यह तकनीक अपनायी गयी है। यह अपने आप में अनूठी पहल है। बिहार सिनेमा के क्षेत्र में विकास कर रहा है लेकिन इसे और आगे जाने की जरूरत है।” श्री सिन्हा ने बिहार में फिल्म नीति बनाये जाने की जरूरत पर बल देते हुये कहा कि राज्य सरकार की फिल्म नीति अब अंतिम दौर में है। जल्द ही राज्य की अपनी फिल्म नीति होगी। बिहार में फिल्म सिटी के निर्माण की जरूरत है। इस बारे में राजगीर में भूमि ले ली गयी है। फिल्म सिटी के निर्माण किये जाने से यहां के कलाकारों को काम मिलेगा। डॉल्बी ऐंटम्स थियेटर के शुभारंभ पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये आम्रपाली फिल्मस लिमिटेड के निदेशक यश कटारूका ने कहा, “हम अपने दर्शकों को हमेशा बेहतरीन सिनेमा तकनीक उपलब्ध कराने में विश्वास रखते हैं। डाल्बी ऐंटम्स लगाने से हम शहर के सिनेमा प्रेमियों को आधुनिक सिनेमा तकनीक उपलब्ध करवाने के विजन को सुदृढ़ कर रहे हैं। हमें पूरा विश्वास है कि डॉल्बी ऐंटम्स हमारे थियेटर को विशिष्ट बनायेगा साथ ही यह दर्शकों को वास्तविक सिनेमाई मनोरंजन प्राप्त करने के लिये भी आकर्षित करेगा।” इस अवसर पर डॉल्बी लैबोरेटरीज के अश्मि माथुर ने कहा, “हम पटना में सिने प्रेमियों के लिये मोना 70एमएम के साथ डॉल्बी ऐंटम्स की पेशकश के लिये तैयार हैं। डॉल्बी ऐंटम्स की बदौलत दर्शकों को अब सिर्फ फिल्म देखने का ही नहीं बल्कि उसका अनुभव भी प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। हमें विश्वास है कि दर्शक इसका आनंद उठायेंगे।”
बुधवार, 5 अप्रैल 2017
बिहार में सिनेमा के विकास की असीम संभावना : शत्रुघ्न सिन्हा
Tags
# बिहार
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें