लालू को जनता के बीच बेनकाब करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे : सुशील - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 8 अप्रैल 2017

लालू को जनता के बीच बेनकाब करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे : सुशील

will-expose-lalu-sushil-modi
पटना 08 अप्रैल, बिहार भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) विधान मंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे के दो होटलों को औने-पौने दाम पर एक निजी कम्पनी को बेचे जाने के एवज में पटना में एक बड़ा कीमती भूखंड अपने परिवार के नाम पर हस्तगत कराये जाने का आज आरोप लगाते हुए कहा कि वह इस मामले में उन्हें जनता के बीच बेनकाब करने में कोई कसर नहीं छोडेंगे । श्री मोदी ने यहां चक्रवर्ती सम्राट अशोक की जयंती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि श्री यादव के खिलाफ यह बहुचर्चित चारा घोटाला से भी बड़ा मामला उजागर हुआ है । इस मामले को वह रेल मंत्री से मिलकर जांच कराने की मांग करेंगे । उन्होंने कहा कि इसी तरह आयकर विभाग के साथ ही केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से भी इस मामले की जांच कराने के लिये दरवाजा खटखटायेंगे । भाजपा नेता ने कहा कि जरूरत पड़ने पर वह इस मामले को और आगे तक ले जाने में वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। हर हाल में राजद अध्यक्ष को जनता के सामने बेनकाब करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में अब तक चारा घोटाले की ही चर्चा होती रही थी लेकिन इससे भी बड़ा जमीन घोटाला उजागर हुआ है। चारा घोटाला का मामला भी उन्होंने ही उजागर किया था जिसमें श्री यादव को जेल जाना पड़ा था । इसमें वह सजायाफ्ता भी हैं । 


श्री मोदी ने कहा कि श्री यादव ने रेल मंत्री के पद पर रहते हुए हर्ष कोचर से रेलवे के रांची एवं पुरी के होटल के बदले पटना के सगुना मोड़ के पास दो एकड़ से अधिक जमीन बेनामी तरीके से अपनी पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रेम चंद गुप्ता की कम्पनी के नाम निबंधन करा ली । बाद में इस कम्पनी का नाम बदलकर लालू-राबड़ी के नाम पर कर दिया गया । उन्होंने कहा कि नयी कम्पनी राजद अध्यक्ष की पत्नी श्रीमती राबड़ी देवी , उनके बड़े पुत्र पर्यावरण एवं वन मंत्री तेज प्रताप यादव और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नाम है । भाजपा नेता ने कहा कि लालू परिवार दौ सौ करोड़ रूपये का मालिक बन गया है । श्री यादव इस मामले में न तो हां बोल रहे हैं और न ही ना । उन्होंने कहा कि यह रिश्वत लेने का अच्छा तरीका है जिसमें एजेंट के माध्यम से रिश्वत ली गयी और दाग लगने से भी बचे रहे। पटना के इसी बड़े भूखंड पर मॉल का निर्माण कराया जा रहा है उसकी मिट्टी को श्री यादव के बड़े मंत्री पुत्र के विभाग को बेच दिया गया । इस मॉल का निर्माण राजद के ही एक विधायक करवा रहे हैं । श्री मोदी ने कहा कि जब इस भूखंड पर मॉल का निर्माण हो जायेगा तब इसकी कीमत साढ़े सात सौ करोड़ रूपये की होगी । उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में यदि हिम्मत है तो बतायें कि राजधानी पटना के सगुना मोड़ के निकट निमार्णाधीन मॉल किसका है । उन्होंने राजद अध्यक्ष के दोनों मंत्री पुत्रों पर कार्रवाई करने की भी मांग की । 


भाजपा नेता ने कहा कि इस मामले के उजागर करने के बाद से उनपर मानहानी का मुकदमा किये जाने की धमकी दी जा रही है । श्री यादव दस लाख की पूंजी लगाकर दो सौ करोड़ रूपये का मालिक बन गये हैं । उन्होंने कहा कि श्री यादव ने अपने काला धन को छुपाने के उद्देश्य से ही नोटबंदी का विरोध किया था । विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में भ्रष्टाचार और अपराधियों का बोलबाला बढ़ गया है । सरकारी अस्पतालों में भी लोगों को दवाइयां नहीं मिल पा रही है । सरकार इन सब के बावजूद हाथ पर हाथ धरे हुये बैठी है । इसी तरह की स्थिति उत्तर प्रदेश में भी थी लेकिन भाजपा की सरकार बनने के बाद से स्थिति में तेजी से बदलाव हुआ है । उन्होंने कहा कि बिहार में भी जबतक सत्ता परिर्वतन नहीं हो जाता स्थिति में सुधार की कोई संभावना नहीं है । इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद नित्यानंद राय , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय , विधान पार्षद सूरजनंदन कुशवाहा और भारतीय पुलिस सेवा के (अवकाश प्राप्त) अधिकारी श्रीधर मंडल समेत अन्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये । 

कोई टिप्पणी नहीं: