अफगानिस्तान में पांच सुरक्षा कर्मियों की मौत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 22 मई 2017

अफगानिस्तान में पांच सुरक्षा कर्मियों की मौत

5-army-killed-in-kabul
काबुल, 22 मई, उत्तरी फरयाब प्रांत में विद्रोहियों द्वारा स्थानीय सुरक्षा बलों के काफिले पर घात लगा कर किये गये हमले में कम से कम पांच जवानों की मौत हो गयी। फरयाब में प्रांतीय पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता करीम युरेश ने बताया कि पीड़ितों में एक समूह कमांडर और उनके चार सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। युरेश ने बताया कि यह हमला उस समय हुआ जब वे लोग कोहिस्तनात जिले में एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे। समूह कमांडर की पहचान सादत और उनके आदमियों के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि संघर्ष में विद्रोही भी मारे गये हैं और घायल हुये हैं। हालांकि इनकी संख्या का पता नहीं चल सका है। फरयाब में हुये हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि तालिबान उग्रवादी और इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े उग्रवादी दोनों प्रांत में सक्रिय हैं और अफगान सुरक्षा बलों पर उनके हमलों में वृद्धि हुयी है।

कोई टिप्पणी नहीं: