सीबीआई अदालत में विवादित ढांचा मामले की अगली सुनवाई अब 24 मई को - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 22 मई 2017

सीबीआई अदालत में विवादित ढांचा मामले की अगली सुनवाई अब 24 मई को

hearing-in-cbi-court-for-babri-masjid
लखनउ, 22 मई, विशेष सीबीआई अदालत ने अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाए जाने के मामले में अगली सुनवाई के लिए 24 मई की तारीख निर्धारित की है। अदालत ने आज मामले की सुनवाई इसलिये स्थगित कर दी क्योंकि छह आरोपियों में से एक सतीश प्रधान आज अदालत में हाजिर नहीं हुये। सीबीआई की विशेष अदालत ने राजनीतिक रूप से काफी संवेदनशील माने जाने वाले इस मामले की 20 मई से रोजाना सुनवाई शुरू की है और इस मामले में आरोपी पांच विश्व हिन्दू परिषद नेताओं को जमानत दे दी थी। उच्चतम न्यायालय ने 19 अप्रैल को सीबीआई की विशेष अदालत को निर्देश दिया था कि वह इस मामले की सुनवाई एक महीने के अंदर शुरू करे तथा दो साल के अंदर अपना फैसला दे। सीबीआई अदालत ने पहले इस मामले में छह आरोपियों को सम्मन जारी कर तलब किया था जिनमें से राम बिलास वेदांती :59: समेत पांच अदालत में हाजिर हुये और जमानत हासिल कर ली थी। वेदांती के अलावा शनिवार को जो विहिप नेता अदालत में हाजिर हुए, उनमें चंपत राय :71:, बैकुंठ लाल शर्मा :88:, मंहत नृत्य गोपाल दास :79: और धर्मदास महाराज :68: शामिल थे जिन्हें सीबीई की विशेष अदालत के न्यायाधीश एसके यादव ने जमानत दे दी थी।

कोई टिप्पणी नहीं: