पीएनबी सहित सात बैंकों के नये प्रमुख नियुक्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 7 मई 2017

पीएनबी सहित सात बैंकों के नये प्रमुख नियुक्त

7bank-have-new-chief
नयी दिल्ली 06 मई, सरकार ने देश के दूसरे बड़े सार्वजनिक बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) सहित देश के सात सरकारी बैंकों के लिए नये प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किये हैं जिनमें कुछ को एक बैंक से दूसरे बैंक का प्रमुख बनाया गया है। पीएनबी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक ऊषा अंनतसुब्रमण्यम को इससे छोटे बैंक इलाहाबाद बैंक का प्रमुख बनाया गया है और उनके स्थान पर सुनील मेहता की नियुक्ति की गयी है। श्री मेहता ने आज कार्यभार भी ग्रहण कर लिया। श्री मेहता जनवरी 2016 से कॉर्पोरेशन बैंक के कार्यकारी निदेशक के पद पर काम कर रहे थे। इससे पहले वह इलाहाबाद बैंक के महाप्रबंधक के रूप में भी काम कर चुके हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, आर. सुब्रमनियकुमार को इंडियन ओवरसीज बैंक का प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है। वह अभी इसी बैंक के कार्यकारी निदेशक के पद पर पदस्थ हैं। इस बैंक के प्रमुख का पद जून 2016 से रिक्त पड़ा था। बैंक आॅफ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेल्वियन रेगो को सिंडिकेट बैंक का प्रमुख बनाया गया है और उनके स्थान पर दीनबंधु मोहापात्रा को बैंक ऑफ इंडिया का प्रमुख बनाया गया है। राजकिरण राय जी. को यूनियन बैंक आॅफ इंडिया का प्रमुख बनाया गया है। यूनियन बैंक और सिंडिकेट बैंक के प्रमुख अगले महीने सेवानिवृत्त होने वाले हैं। उसके बाद नये प्रमुख कार्यभार सँभालेंगे। आर.ए. शंकर नारायणन को विजया बैंक का प्रमुख नियुक्त किया गया है और उनका कार्यकाल सितंबर से शुरू होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: