मधुबनी : जयनगर - वाहन चेकिंग के दौरान धराये 9 पियक्कड़ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 28 मई 2017

मधुबनी : जयनगर - वाहन चेकिंग के दौरान धराये 9 पियक्कड़

9-drunker-arrested-in-madhubani
मधुबनी जयनगर से सुरेश कुमार /दिनेश सिंह - जयनगर प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न क्षेत्रों मे जयनगर एस डी ओ और डी एस पी ने संयुक्त अभियान मे कुल नौ लोगो को शराब के साथ एवं शराब पीने को लेकर किया गिरफ्तार । सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत मे लेकर भेजा जेल । गिरफ्तार लोगो मॆ 1. लाल बाबू पासवान, यूनियन टोला ,, 2. दिलीप मुखिया, बाजार समिति  3. राम कुमार राम ,कुआढ ,4. विपिन कुमार .मुर्करी टोल ,5 अनिल कुमार खजौली , 6. राजाराज विधानगर ,, 7.शत्रुघ्न राम, रामनगर रीगा सीतामढी 8. मुकेश शाह , एवं 9. रामू साफी हैं । बता दूँ कि बीती रात जयनगर शहीद चौक के पास एसडीओ और डीएसपी सहित एसएचओ  ने वाहन चेकिंग एवम कागजात ,लाइसेंस , हैलमेट  की जाँच की , जाँच मॆ दोषी चालकों पर चलान के साथ जुर्माना लेकर छोरा गया ॥ 

कोई टिप्पणी नहीं: