दुमका : थानेदार के विरूद्ध पीएमओ व सीएमओ को भेजी शिकायत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 28 मई 2017

दुमका : थानेदार के विरूद्ध पीएमओ व सीएमओ को भेजी शिकायत

complain-against-sho-dumka
शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अजय केशरी के निर्देश पर उप राजधानी दुमका के प्रखंड शिकारीपाड़ा के ग्राम मंझलाडीह, कुलकुली डंगाल, शहरपुर, चितरागड़िया, गोसाई पहाड़ी, रामजान, कादिर पोखर इत्यादि स्थानों पर अवैध पत्थर उत्खनन का गोरखधंधा लगातार उफान पर है। शिकारीपाड़ा प्रखंड निवासी महेन्द्र पोद्दार ने पीएमओ नई दिल्ली, सीएमओ, एसीबी व आईजी, राॅची को थानेदार के विरूद्ध लिखित शिकायत की है। थाना प्रभारी के विरूद्ध आरोप मढ़ते हुए श्री पोद्दार ने कहा कि प्रत्येक पत्थर खदान से थाना प्रभारी श्री केशरी 75 हजार रुपये की राशि वसूलते हैं। क्रेशर से 25 हजार व ट्रकों से 10 हजार रुपए की वसूली की जाती है। थाना प्रभारी के ऐसे रवैये से पूरे क्षेत्र में भय व अशांति का माहौल कायम हो गया है। श्री पोद्दार ने कहा जो पत्थर खदान मालिक प्रतिकार करते हैं माओवादी बताकर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने व जीवन बर्बाद कर देने की धमकी दी जाती है। पीएमओ तक भेजी शिकायत में पत्थर उत्खनन व्यवसायी  महेन्द्र पोद्दार ने कहा कि जब से श्री केशरी की पोस्टिंग शिकारीपाड़ा में बतौर थानेदार हुई है, तब से अब तक करोड़ो रूपये की काली कमाई इन्होंने की है। श्री पोद्दार ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत के पहले अन्ना हजारे और फिर बाद से अब तक पीएम नरेंद्र मोदी के सपनों को चूर-चूर किया जा रहा है। थानेदार से पीड़ित शिकायतकर्ता महेन्द्र पोद्दार ने कहा कि ऐसे व्यक्ति के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: