आसनसोल में ठहराव को लेकर एसीसी ने मंडल रेल प्रबंधक से की मुलाकात। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 20 मई 2017

आसनसोल में ठहराव को लेकर एसीसी ने मंडल रेल प्रबंधक से की मुलाकात।

  • साप्‍ताहि‍क एक्‍सप्रेस ट्रेनों को अर्घ-साप्‍ताहि‍क करने व हावड़ा-नई दि‍ल्‍ली राजधानी एक्‍सप्रेस के आसनसोल में ठहराव को लेकर एसीसी ने मंडल रेल प्रबंधक से की मुलाकात। 

acc-mandal-meet-drm-asansol
दुमका (अमरेन्द्र सुमन), आसनसोल चैम्‍बर ऑफ कॉमर्स (एसीसी) के प्रति‍नि‍धि मंडल ने दिन बुधवार (17.05.2017) को मंडल रेल प्रबंधक आसनसोल पी.के. मि‍श्रा से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात कर आसनसोल में रेल की वर्तमान व्यवस्था व अन्य कठिनाईयों से संबंधित अपनी बातें रखी। मंडल रेल प्रबंधक आसनसोल से मुलाकात का नेतृत्व एसीसी अध्‍यक्ष नरेश अग्रवाल ने कि‍या। श्री मि‍श्रा के समक्ष अपनी माँग-सूची रखते हुए एसीसी प्रतिनिधि मंडल ने हावड़ा-नई दि‍ल्‍ली राजधानी एक्‍सप्रेस के आसनसोल में ठहराव व आसनसोल से खुलने वाली कुछ साप्‍ताहि‍क एक्‍सप्रेस ट्रेनों को अर्घ-साप्‍ताहि‍क (सप्‍ताह में दो बार) करने से संबंधित माँगें‍ प्रमुख रुप से शामि‍ल थीं। मंडल रेल प्रबंधक ने आसनसोल चैम्‍बर आॅफ काॅमर्स के सदस्‍यों को आश्‍वस्‍त कि‍या कि उनकी माँगों पर वि‍चार कि‍या जाएगा और अपेक्षि‍त हुआ, तो उसी के अनुरूप आवश्‍यक कदम भी उठाए जाएंगे। मंडल रेल प्रबंधक ने वि‍चार-वि‍मर्श के दौरान इस मंडल के कुछ स्‍टेशनों के सौंदर्यीकरण हेतु चैम्‍बर से सहयोग का आग्रह भी कि‍या। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक आर. के. बरनवाल, वरि‍ष्‍ठ मंडल परि‍चालन प्रबंधक ए.के. मि‍श्रा भी इस दौरान बैठक में उपस्‍थि‍त थे। उपरोक्त की जानकारी रुपायन मित्रा पीआरओ, आसनसोल (ईस्टर्न रेलवे) रुपायन मि़त्रा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। 

कोई टिप्पणी नहीं: