बिहार : ए॰आई॰एस॰एफ॰ राज्य सम्मेलन संपन्न, - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 3 मई 2017

बिहार : ए॰आई॰एस॰एफ॰ राज्य सम्मेलन संपन्न,

  • परवेज आलम एवं सुशील कुमार पुनः बने राज्य अध्यक्ष व राज्य सचिव, 10 सदस्यीय राज्य सचिवमंडल, 75 सदस्यी राज्य परिषद् एवं 25 सदस्यीय कार्यकारिणी गठित।


aisf-meet-ends
पटना, आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन की नवगठित राज्य परिषद् ने बैठक कर 10 सदस्यीय राज्य सचिवमंडल का गठन किया है। जिसमें परवेज आलम को राज्य अध्यक्ष एवं सुशील कुमार को पुनः राज्य सचिव चुना गया है। जबकि अमीन हमजा, कुमार जितेन्द्र, हर्षवर्द्धन सिंह राठौड़ एवं सुशील उमाराज को राज्य उपाध्यक्ष चुना गया। विकास झा, अकाश गौरव एवं रंजीत पंडित को सह सचिव और सरिता कुमारी को कोषाध्यक्ष चुना गया। राज्य परिषद् की बैठक मिर्जा गालिब काॅलेज गया में संपन्न हुआ। इससे पहले 16-18 अप्रैल को गया के गया काॅलेज एवं हादी हाशमी स्कूल में ए॰आई॰एस॰एफ॰ को तीन दिवसीय सम्मेलन लगभग तीन वर्षों के बाद हुआ। सम्मेलन में समान स्कूल प्रणाली, शिक्षक-कर्मियों की स्थायी बहाली, छात्र संघ चुनाव, छात्राओं एवं अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों को निःशुल्क शिक्षा लागू कराने, पाटलिपुत्र, पूर्णिया, मुंगेर वि॰वि॰ के निर्माण को लेकर संघर्ष तेज करने, बेगूसराय में दिनकर वि॰वि॰ बनाने आदि कई प्रस्ताव पारित किये गये। सम्मेलन में सभी विश्वविद्यालयों एवं राज्य के 34 जिलों के 379 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
सम्मेलन में हरेन्द्र कुमार पंडित, मृत्युंजय मृणाल, किशोर कुमार, मो॰ वसीमुद्दीन, अरुण कुमार, लक्ष्मी कुमारी, मणि कुमार, आरती कुमारी, मो॰ गयासुद्दीन, रजनीकांत कुमार, आदित्य राजय, विमल कुमार, विकास कुमार गुप्ता, शरद कुमार सिंह, अमित कुमार, अभिषेक आनंद, महेश कुमार, हरिशंकर कुमार एवं कृति मिश्रा को राज्य कार्यकारिणी में चुना गया। राज्य सम्मेलन दो लाख सदस्यता के आधार पर किया गया है। नवंबर मंे पटना में होनेवाले राष्ट्रीय सम्मेलन के पूर्व दो लाख और नये छात्रों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: