मैथिली साहित्य महासभा (ट्रस्ट) और विद्यापति डॉ० सुभद्र झा प्रेरणा मंच के तत्वावधान में बहुभाषाविद मिथिला का युगपुरुष डॉ० सुभद्र झा का सत्रहवाँ पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि, संगोष्ठी एवं कवी सम्मलेन का आयोजन उनके पुण्यतिथि 13 मई 2017 को माध्यमिक शिक्षक संघ मधुबनी में दिन के 12 बजे से आयोजन किया जायेगा। संगोष्ठी में डॉ० झा के कृतित्व और व्यक्तित्व पक्ष पर मिथिला के दिग्गज विद्वानों द्वारा विचार रखा जाएगा। इनके कृतित्व पक्ष पर डॉ० रामदेव झा, पंडित चंद्र नाथ मिश्र "अमर", डॉ शशिनाथ झा, श्री श्याम दरिहरे, डॉ कमला कान्त भंडारी, डॉ शंकरदेव झा, श्री अशोक कुमार ठाकुर अपना वक्तव्य देंगें। व्यक्तित्व पक्ष पर डॉ भीम नाथ झा, डॉ उमाकांत झा, डॉ धीरेन्द्र नाथ मिश्र, डॉ योगानन्द झा, डॉ० श्रीशंकर झा, डॉ खुशीलाल झा, श्री उदय शंकर झा "विनोद" डॉ महेंद्र मलंगिया और डॉ विघ्नेश चंद्र झा सहित अन्य गणमान्य विद्वान् अपना - अपना विचार रखेंगे। इस कार्यक्रम में मैथिली अकादमी पटना निदेशक कमलेश झा, कांग्रेस प्रवक्ता श्री प्रेम चंद्र झा, बीजेपी बिहार प्रवक्ता विनोद नायरायण झा, सांसद हुकुव नारायण यादव, समीर महासेठ, रामप्रीत पासवान, सुमन महासेठ, घनश्याम ठाकुर सहित कई अन्य राजनितिज्ञ और समाजसेवी भी भाग लेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमला कान्त झा जी करेंगें। कार्यक्रम की परिकल्पना मैसाम के संस्थापक सदस्य संजय झा " नागदह" द्वारा किया गया है। इस कार्यक्रम के संयोजक पंडित श्री कमलेश प्रेमेंद्र और मैसाम के अध्यक्ष उमाकांत झा बक्शी एवं संस्था के संस्थापक सदस्य विजय झा , ब्रजेश झा , संजीव झा और राम कुमार झा ने सभी बुद्धिजीवियों से आग्रह किया है की कार्यक्रम में आकर इसे सफल बनाये। संजय झा " नागदह" ने बताया की डॉ सुभद्र झा एक ऐसे मिथिला का विद्वान हैं जिन्होंने विद्यापति और मैथिली भाषा को विश्व पटल पर पहुँचाने का काम किया हैं।
बुधवार, 3 मई 2017

मिथिला के युगपुरुष डॉ० सुभद्र झा के सत्रहवाँ पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें