बिहार : पटना विश्वविद्यालय में प्रदर्शन की चेतावनी। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 21 मई 2017

बिहार : पटना विश्वविद्यालय में प्रदर्शन की चेतावनी।

  • पटना विश्वविद्यालय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर फार्म भरने में हुई शुल्क वृद्धि वापस ले, 23 मई को प्रदर्शन की चेतावनी। 

aisf logo
पटना वि॰वि॰ः-पटना विश्वविद्यालय मंे स्नातक एवं स्नातकोत्तर फार्म भरने में हुई शुल्क वृद्धि पर आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन   ने रोष जताया है तथा शुल्क वृद्धि वापस लेने की मांग की है। गौरतलब है कि पहले स्नातक में 150/- एवं स्नातकोत्तर में 200/- था, जिसे आॅनलाइन के नाम पर अभी स्नातक में 950/- एवं 1280/- लिया जा रहा है। ए॰आई॰एस॰एफ॰ ने आॅनलाइन के नाम पर छात्रों के होने वाली परेशानियों को दूर करने की मांग की है। वहीं पटना विश्वविद्यालय केन्द्रीय पुस्तकालय यथाशीघ्र खोलने एवं 24 घंटे खोले जाने की मांग की है। ए॰आई॰एस॰एफ॰ के पटना विश्वविद्यालय अध्यक्ष राकेश प्रसाद एवं पटना विश्वविद्यालय सचिव संदीप कुमार ने संयुक्त तौर पर बयान जारी कर कहा है कि कुलपति ठोस कार्रवाई करे अन्यथा संगठन चरणबद्ध आंदोलन करेगा। ए॰आई॰एस॰एफ॰ 23 मई को पटना विश्वविद्यालय पर शुल्क वृद्धि एवं केन्द्रीय पुस्तकालय को लेकर प्रदर्शन करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: