मधुबनी : विधान पार्षद ने की पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 21 मई 2017

मधुबनी : विधान पार्षद ने की पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक

mlc-take-meeting-with-panchayat-members
मधुबनी/अंधराठाढी ( मोo आलम अंसारी ), स्थानीय कोशी निरिक्षण भवन परिसर में शनिवार को पंचयात प्रतिनिधियों की एक बैठक हुई। विधान पार्षद सह पूर्व मंत्री रामलखन राम रमन के निर्देश पर इस बैठक का आयोजन किया गया था। सरकारी चापाकलों का स्थलीय सत्यापन इस बैठक का मुख्य मुद्दा था। श्री रमन ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों को स्थल चयन के लिए कहा गया था। सरकारी निर्देश के मुताविक सरकारी जमीन पर ही इन चापाकलों को गाड़ना है। कुछ प्रतिनिधियों ने जो सूचि भेजी थी उनमें त्रुटियां है। सूचि को आज की बैठक में सुधारी गयी है। बैठक में चल रही सरकारी योजनाओं की भी समीक्षा की गयी और उनके कार्यान्वयन में भरपूर सहयोग करने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया। बैठक में बिहार सरकार की उपलब्धियों को आम जनता तक पहुंचाने के संबंध में भी विचार विमर्श हुआ। बैठक में विधान पार्षद श्री रमन ने पंचायत प्रतिनिधियों से उनकी समस्याओं की भी जानकारी ली। पंचायत प्रतिनिधियों ने जनकल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में हो रही दिक्कतों से उन्हें अबगत कराया। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि सरकार पंचायती प्रतिनिधियों की मुश्किलों और दिक्कतों के प्रति गंभीर है। बैठक में जिप सदस्य शुभंकर झा, प्रमुख शुभेश्वर यादव, उपप्रमुख मोतिउर्रह्मान, शंकर यादव, तिलेश्वर यादव, सज्जन ठाकुर, मुजीब अंसारी, साबिर राइन, अजमेरी खातून सहित दर्जनों पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: