उत्तर प्रदेश : लडकियों को मोबाइल पर बात करने पर पंचायत ने लगाया प्रतिबंध - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 4 मई 2017

उत्तर प्रदेश : लडकियों को मोबाइल पर बात करने पर पंचायत ने लगाया प्रतिबंध

ban-on-girl-mobile-in-mathura
मथुरा,03 मई, उत्तर प्रदेश में मथुरा के मैडोरा ग्राम पंचायत ने एक तुगलकी फरमान जारी कर घरों के बाहर लडकियों के मोबाइल फोन से बातचीत को प्रतिबंधित करने का फैसला किया है। पूर्व ग्राम प्रधान मोहम्मद गफ्फ़ार ने मोबाइल फोन पर घर के बाहर बातचीत प्रतिबंधित करने का निर्णय लेते हुए कहा कि वह लडकियों के फोन पर बातचीत के खिलाफ नहीं है, लेकिन वह इसका इस्तेमाल अपने घरों के भीतर करें न कि बाहर। उन्होंने कहा कि दिकतात (फरमान) का उल्लंघन करने वाली लडकी पर 2100 रूपया का जुर्माना होगा। पंचायत ने गाे वध के दोषियों पर 2.50 लाख रुपये का भी भारी जुर्माना लगाने की घोषणा की है। अगर कोई दंड चुकता करने में असहाय है तो उसकी संपत्ति से दंड की भरपाई की जायेगी श्री गफ्फार ने इस फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि मुस्लिम समुदाय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गाे वध के खिलाफ अभियान के लिए समर्थन किया है। पूर्व प्रधान ने कहा कि वह भी गाय का सम्मान करते हैं और वह किसी को इसका वध करने की इजाजत नहीं देते। गो वध करने की सूचना देने वाले को 51 हजार रूपया भी देने की घोषणा की। उन्होंने दावा किया कि मुसलमान भी गायाेें का सम्मान करते हैं और गोवंशीय पशुओं के हत्यारों को पकडकर पुलिस के हवाले करेंगे। उनका सामाजिक बहिष्कार किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: