लंदन,03 मई, यूराेपीय संघ की पुलिस यूरोपाेल ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट अपना खुद का सोशल मीडिया विकसित करने की तैयारी में है ताकि उनके इस संचार तंत्र पर कोई भी सुरक्षा एजेंसी किसी तरह का हमला न कर सके और न ही उसके दुष्प्रचार काे रोका जा सके। यूरोपोल के प्रमुख रोब वेनराइट ने आज यहां एक सुरक्षा बैठक में कहा कि इस नए आनलाइन प्लेटफार्म का पता पिछले सप्ताह लगाया गया जब विभिन्न देशों के साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने 48 घंटे का एक विशेष अभियान चलाया था। उ्रन्होंने बताया कि इस अभियान में यह पता चला कि अाई एस अब अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफार्म बना रहा है और अपने दुष्प्रचार को बढ़ावा देने के लिए भी इंटरनेट पर अलग से व्यवस्था कर रहा है। उन्होंने बताया कि आईएस और अल कायदा से जुड़ी जानकारी का पता लगाने के लिए अमेरिका,बेल्जियम,पोलेंड,और पुर्तगाल के अनेेक साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने इस अभियान को अंजाम दिया और उनके 2000 से अधिक जिहादी विषयों तथा 52 सोशल मीडिया प्लेटफार्म की पहचान हुई। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यूरोप को इस समय सबसे अधिक आतंकी खतरे का सामना करना पड़ रहा है और सबसे अहम बात यह है कि सुरक्षा अधिक महत्वपूर्ण है और यूरोप के हितों काे देखते हुए यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी बनती है।
गुरुवार, 4 मई 2017

अाईएस अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफार्म विकसित करने की फिराक में :यूरोपोल
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें