दुमका : बासुकीनाथ दुर्गा मंदिर के समीप से शीघ्र हटेंगी शराब की दुकानेें--- बादल पत्रलेख - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 23 मई 2017

दुमका : बासुकीनाथ दुर्गा मंदिर के समीप से शीघ्र हटेंगी शराब की दुकानेें--- बादल पत्रलेख

basukinath-durga-temple
दुमका (अमरेन्द्र सुमन), उप राजधानी दुमका के जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत बासुकीनाथ में  विश्व प्रसिद्ध बासुुुकिनाथ मंदिर परिसर  स्थित लाइसेंसी शराब की दुकान व बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन के समीप (जरमुंडी-हरिपुर मुख्य मार्ग पर स्थित) शराब की दुकान को जल्दी हटाया जाएगा। जरमुंडी  विधायक बादल पत्रलेख ने कहा  कि बासुकिनाथ मंदिर में आने वाले लाखों भक्तों की आस्था को देखते हुए यह निर्णय लिया जा रहा है। जिला बीस सूत्री समिति की बैठक में दिन सोमवार (22 मई 2017) को उक्त आशय  की जानकारी दी गई है ।  विधायक श्री पत्रलेख ने सोमवार की शाम 7:00 बजे उत्पाद अधीक्षक आशुतोष कुमार, जरमुंडी सीओ प्रमेश कुशवाहा व बासुकिनाथ नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति सिंह के साथ बासुकीनाथ दुर्गा मंदिर के समीप (बासुकिनाथ ग्रामीण बैंक  गेट पर स्थित) शराब की दुकान का निरीक्षण किया । शराब  दुकानदार कुंदन झा को जिला बीस सूत्री समिति की बैठक में लिए गए निर्णय से अवगत कराते हुए शराब की दुकान कहीं अन्यंत्र ले जाने को कहा।  शराब विक्रेता कुंदन झा ने  पंद्रह दिनों की मोहलत मांंगी।  जिस पर ग्रामीणों के साथ-साथ पदाधिकारियों ने भी मंजूरी दी। विधायक ने कहा कि बासुकिनाथ मंदिर के समीप स्थित शराब की दुकान को हटाने की माँग बासुकिनाथ  के स्थानीय नागरिकों  ने कई बार उनसे की थी। नागरिकों की बातों पर संज्ञान लेते हुए इस मुद्दे को जिला 20 सूत्री बैठक में उठाया था जिस पर त्वरित कार्रवाई की गई ।

कोई टिप्पणी नहीं: