नयी दिल्ली 29 मई, आय से अधिक संपत्ति के मामले में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को कुछ शर्तो के साथ विशेष अदालत ने आज जमानत दे दी, विशेष अदालत ने इसके अलावा श्री सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह और अन्य को भी जमानत दे दी है। केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश वीरेन्द्र कुमार गोयल ने श्री सिंह को एक लाख रुपये के निजी बाँड और इतनी ही जमानत राशि जमा कराने का आदेश दिया है। अदालत ने श्री सिंह पर यह शर्त लगायी है कि वह बिना उसकी अनुमति के देश से बाहर नहीं जायेंगे । श्री सिंह को अपना पासपोर्ट भी जमा करवाना होगा । इस मामले की अगली सुनवाई अब 27 जुलाई को होगी। ब्यूरो ने आज दिन में हुई सुनवाई के दौरान श्री सिंह और उनकी पत्नी की जमानत का यह कहते हुए विरोध किया था कि वह गवाहों को प्रभावित कर सकते है। श्री सिंह और उनकी पत्नी लगभग 10 करोड़ रुपये के आय से अधिक संपत्ति मामले में 22 मई को आरोपियों के रूप में अदालत में हाजिर हुए थे और जमानत मांगी थी।
मंगलवार, 30 मई 2017

वीरभद्र और उनकी पत्नी को जमानत
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें