चेन्नई 29 मई, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि उनका बेटा कार्ति चिदंबरम विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) के किसी भी अधिकारी से कभी नहीं मिला और उसका आईएनएक्स मीडिया/आईएनएक्स न्यूज के साथ भी कोई संपर्क नहीं रहा है। श्री चिदंबरम ने यहां एक बयान में कहा,“ मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि कार्ति चिदंबरम कभी भी एफआईपीबी के किसी अधिकारी से नहीं मिला। इसके अलावा उसका आईएनएक्स मीडिया/आईएनएक्स न्यूज के साथ भी कोई संबंध नहीं रहा है।” उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने बेटे को जांच में पूरा सहयोग करने के लिए कहा है और वह ऐसा ही करेगा। कांग्रेस नेता ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के उस दावे को भी खारिज किया कि कार्ति चिदंबरम मैसर्स एडवांटेज कंस्लटिंग प्राइवेट लिमिटेड का कभी निदेशक या अंशधारक नहीं रहा। उन्होंने कहा कि वह इस बात से निराश हैं कि उनके पुत्र और उनके व्यावसायिक मित्रों को निशाना बनाया जा रहा है। श्री चिदबरंम ने कहा,“मुझे इस बात को लेकर क्रोध है कि देश के कुछ प्रतिष्ठित नौकरशाहों को सीबीआई द्वारा प्राथमिकी दर्ज करके अपमानित किया गया है। इस मामले में एक सचिव नहीं बल्कि छह सचिवों (और एफआईपीबी सचिवालय) को 10 लाख रुपये की कथित रिश्वत के आरोप लगाकर अपमानित किया जा रहा है।”
मंगलवार, 30 मई 2017

कार्ति एफआईपीबी के किसी अधिकारी से कभी नहीं मिला : चिदंबरम
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें