कार्ति एफआईपीबी के किसी अधिकारी से कभी नहीं मिला : चिदंबरम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 30 मई 2017

कार्ति एफआईपीबी के किसी अधिकारी से कभी नहीं मिला : चिदंबरम

karti-never-met-any-fipb-officer-has-no-links-with-inx-media
चेन्नई 29 मई, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि उनका बेटा कार्ति चिदंबरम विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) के किसी भी अधिकारी से कभी नहीं मिला और उसका आईएनएक्स मीडिया/आईएनएक्स न्यूज के साथ भी कोई संपर्क नहीं रहा है। श्री चिदंबरम ने यहां एक बयान में कहा,“ मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि कार्ति चिदंबरम कभी भी एफआईपीबी के किसी अधिकारी से नहीं मिला। इसके अलावा उसका आईएनएक्स मीडिया/आईएनएक्स न्यूज के साथ भी कोई संबंध नहीं रहा है।” उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने बेटे को जांच में पूरा सहयोग करने के लिए कहा है और वह ऐसा ही करेगा। कांग्रेस नेता ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के उस दावे को भी खारिज किया कि कार्ति चिदंबरम मैसर्स एडवांटेज कंस्लटिंग प्राइवेट लिमिटेड का कभी निदेशक या अंशधारक नहीं रहा। उन्होंने कहा कि वह इस बात से निराश हैं कि उनके पुत्र और उनके व्यावसायिक मित्रों को निशाना बनाया जा रहा है। श्री चिदबरंम ने कहा,“मुझे इस बात को लेकर क्रोध है कि देश के कुछ प्रतिष्ठित नौकरशाहों को सीबीआई द्वारा प्राथमिकी दर्ज करके अपमानित किया गया है। इस मामले में एक सचिव नहीं बल्कि छह सचिवों (और एफआईपीबी सचिवालय) को 10 लाख रुपये की कथित रिश्वत के आरोप लगाकर अपमानित किया जा रहा है।”

कोई टिप्पणी नहीं: