बिहार में ई-भुगतान से सब्सिडी पेंशन की राशि सीधे लाभुकों के खाते में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 24 मई 2017

बिहार में ई-भुगतान से सब्सिडी पेंशन की राशि सीधे लाभुकों के खाते में

e-payment-subsidy-in-bihar
पटना 23 मई, बिहार सरकार ने डिजिटल माध्यम से भुगतान में पादर्शिता लाने के लिए देश में चल रहे व्यापक अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुये आज इलेक्ट्रॉनिक (ई) भुगतान व्यवस्था लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, जिससे सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी, पेंशन एवं अन्य अनुदान अब सीधे लाभुकों के बैंक खाते में जमा हो सकेंगे। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में व्यापक कोष प्रबंधन सूचना प्रणाली के तहत ई-भुगतान व्यवस्था लागू करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है। श्री मेहरोत्रा ने बताया कि मौजूदा व्यवस्था के तहत संवेदकों, वेंडरों, आपूतिकर्ताओं और लाभुकों को भुगतान करने के लिए ट्रेजरी से बैंक में राशि जमा करानी होती थी, इसके बाद रियल टाइम ग्रॉस सैटलमेंट (आरटीजीएस) के जरिये राशि को लाभुकों के खाते में जमा कराया जाता था। इस प्रक्रिया के पूरा होने में काफी समय लग जाता था। इससे निजात दिलाने के लिए ही सरकार ने ई-भुगतान व्यवस्था को लागू करने का निर्णय लिया है। प्रधान सचिव ने बताया कि ई-भुगतान व्यवस्था लागू होने अब रिजर्व बैंक अपने सॉफ्टवेयर ई-कुबेर के माध्यम से राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली सब्सिडी, पेंशन सहित अन्य अनुदान सीधा लाभुकों के बैंक खाते में हस्तांतरित कर देगा। श्री मेहरोत्रा ने बताया कि ई-भुगतान व्यवस्था लागू होने से संवेदकों, वेंडरों, आपूर्तिकर्ताओं एवं लाभुकों को किये जाने वाले भुगतान में पारदर्शिता आयेगी तथा सरकारी राशि की क्षमता में भी बढ़ोतरी होगी। उन्होंने बताया कि साथ ही राज्य में डिजिटल भुगतान को भी बढ़ावा मिलेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: