नयी दिल्ली 11 मई, आयकर विभाग ने पैन को आधार से जोड़ने को सरल बना दिया है और अब आयकर विभाग की वेबसाइट पर लाॅग इन या पंजीयन किये बगैर भी पैन को आधार से जोड़ा जा सकेगा। आयकर विभाग ने आज यहां बताया कि करदाताओं की पैन को आधार से जोड़ने को लेकर मिल रही शिकायतों के आधार पर इस प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। उसने कहा कि आयकर विभाग की वेबसाइट पर एक लिंक दिया गया है जहां आधार नंबर और पैन नंबर दर्ज करने के साथ ही आधार कार्ड पर दर्ज नाम भरकर समिट करना होगा। इसके बाद भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की पुष्टि के बाद पैन को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी। उसने कहा कि आधार कार्ड पर दर्ज नाम में यदि कोई मामूली गलती है तो आधार के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जायेगा। आधार और पैन पर जन्म तिथि एक ही होनी चाहिए। यदि आधार और पैन कार्ड पर नाम अलग अलग है तो इन दोनों को नहीं जोड़ा जा सकेगा और इसके लिए पैन या आधार दोनों पर एक ही नाम सही कराना होगा।
शुक्रवार, 12 मई 2017
पैन से आधार को जोड़ना हुआ आसान
Tags
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
Labels:
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें