नयी दिल्ली 11 मई, देश में एक जुलाई से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू करने के लिए जोरशोर से जारी तैयारियों को और गति देते हुये एक जून से जीएसटी पंयीजन की प्रक्रिया फिर से शुरू की जायेगी जो सिर्फ 15 दिनों के लिए होगी। राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने जीएसटी काे एक जुलाई से लागू करने की तैयारियों की समीक्षा की है। देश में अभी 84 लाख करदाता हैं जिनमें से 60.5 लाख करदाता एक अप्रैल तक अपना पंजीयन करा चुके हैं। शेष बचे करदाताओं को अपना पंजीयन कराने के लिए एक जून से 15 दिनों का समय दिया जायेगा और इस दौरान वे अपना पंजीयन करा सकेंगें। इस समीक्षा बैठक में बताया गया कि अभी 62937 कर अधिकारी हैं जिनमें से 24668 प्रशिक्षित किये जा चुके हैं और शेष को 15 जून तक प्रशिक्षित कर दिया जायेगा। केन्द्र, राज्य और संघ शासित प्रदेशों के 3200 करदाताओं को दो से 16 मई तक जीएसटी सिस्टम सॉफ्टवेयर के काम करने का अनुभव कराया जा रहा है। श्री अधिया ने इसकी तैयारियों पर संतोष जताया। जीएसटी के लिए आईटी से जुड़ी तैयारियों के लिए आयोजित इस समीक्षा बैठक में केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड की अध्यक्ष वनाजा एन सरना, जीएसटी नेटवर्क के अध्यक्ष नवीन कुमार, अतिरिक्त सचिव राजस्व बी एन शर्मा, सीबीईसी सदस्य एस रमेश, जीएसटीएन के सीईओ प्रकाश कुमार, इंफाेसिस के कार्यकारी अध्यक्ष बिनोद एच आर और इंफोसिस इंडिया बिजनेस इकाई के प्रमुख सी एन रघुपति शामिल थे। जीएसटी के लिए डेवलप किये गये सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी दिये जाने के साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर कर अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए शुरू किये गये आउटरीच कार्यक्रम के बारे में भी बताया गया।
शुक्रवार, 12 मई 2017

Home
Unlabelled
एक जून से दोबारा शुरू होगा जीएसटी पंजीयन
एक जून से दोबारा शुरू होगा जीएसटी पंजीयन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें