जेटली से हाइब्रिड वाहनों पर जीएसटी दर घटाने का आग्रह करेंगे गडकरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 26 मई 2017

जेटली से हाइब्रिड वाहनों पर जीएसटी दर घटाने का आग्रह करेंगे गडकरी

gadkari-will-request-jaitley-reduce-gst
नयी दिल्ली, 25 मई, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि वह वित्त मंत्री अरण जेटली से हाइब्रिड वाहनांे तथा वैकल्पिक ईंधन पर चलने वाले अन्य वाहनांे पर वस्तु एवं सेवा कर :जीएसटी: दर घटाने का आग्रह करेंगे। पिछले सप्ताह जिन जीएसटी दरांे की घोषणा की गई है उनके हिसाब से हाइब्रिड कारों पर सबसे उच्चतम 28 प्रतिशत की दर के साथ 15 प्रतिशत का उपकर भी लगेगा। इस हिसाब से इन वाहनों पर कुल कर की दर 43 प्रतिशत बैठेगी, जो बड़ी लग्जरी कारांे और एसयूवी के बराबर होगी। हाइब्रिड वाहनांे को पर्यावरण अनुकूल माना जाता है। वाहन उद्योग इतनी उंची दर पर चिंता जता चुका है। उद्योग का कहना है कि इससे सरकार की हरित वाहनांे को प्रोत्साहन की योजना में अड़चन आएगी। फिलहाल हाइब्रिड वाहनांे पर 12.5 प्रतिशत का उत्पाद शुल्क लगता है। इन वाहनांे पर कुल प्रभावी कर दर 30.3 प्रतिशत है। गडकरी ने  कहा, ‘‘मैं जल्द अरण जेटली से मिलूंगा और एथेनॉल, जैव डीजल, जैव सीएनजी से चलने वाले वाहनों पर कर की दर घटाने को कहूंगा। इसके अलावा मैं उनसे हाइब्रिड वाहनों पर भी कर की दर कम करने को कहूंगा।’’ मंत्री ने कहा कि सरकार की नीति देश में इलेक्ट्रिक वाहनांे को प्रोत्साहन देने की है। इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी दर 12 प्रतिशत रखी गई है। उन्होंने कहा, ‘‘इलेक्ट्रिक कारांे और बसों को प्रोत्साहन हमारी नीति है। जल्द हम इस बारे में नीति लाएंगे। ईंधन बचत के लिए हाइब्रिड कारांे को प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए।’

कोई टिप्पणी नहीं: