गैस रिसाव : 300 से अधिक विद्यार्थी भेजे गये अस्पताल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 6 मई 2017

गैस रिसाव : 300 से अधिक विद्यार्थी भेजे गये अस्पताल

gas-leakage-more-than-300-students-sent-to-hospital
नयी दिल्ली, 06 मई, दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में एक कंटेनर डिपो से आज गैस रिसाव होने से आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद 300 से अधिक विद्यार्थी अस्पतालों में भर्ती कराये गये जिनमें से अधिकतर को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी। पुलिस एवं दमकल अधिकारियों के अनुसार कंटेनर डिपो के पास एक स्कूल प्रबंधन ने सुबह सात बजकर 35 मिनट पर फोन करके गैस रिसाव की जानकारी दी। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि यह घटना लापरवाही के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि दो स्कूलाें के लगभग 310 विद्याथियों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया। दिल्ली सरकार ने गैस रिसाव की मजिस्ट्रेट से जांच कराने की आदेश दिए हैं और पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने घटना की जानकारी मिलते ही राजधानी के सभी केंद्रीय अस्पतालों को प्रभावित लोगों की मदद करने के निर्देश दिए। उन्होंने घटना से निपटने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के पांच डाक्टरों की एक समिति भी गठित की है। श्री नड्डा ने ट्वीट किया,“मैं बच्चों और उनके परिजनों के लिए दुआ करता हूं।” दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल तथा उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बच्चों को देखने अस्पताल गए। श्री सिसोदिया ने ट्वीट किया कि अधिकतर बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है और कुछ को निगरानी में रखा गया है तथा एम्स के डाक्टरों का दल गैस रिसाव के प्रभावों का अध्ययन कर रहा है। उन्होंने कहा,“मैंने छात्रों और चिकित्सकों से बातचीत की है। सभी बच्चे ठीक हैं। जिलाधिकारी को मामले की जांच के आदेश दिए गये हैं।”

कोई टिप्पणी नहीं: