ऑक्सफोर्ड में पाठ्यक्रम में गांधी, भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन शामिल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 29 मई 2017

ऑक्सफोर्ड में पाठ्यक्रम में गांधी, भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन शामिल

gndhi-include-on-oxford-syllabus
लंदन, 28 मई, ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय ने इतिहास विषय के छात्रों के लिए एक अनिवार्य पेपर शुरू किया है जिसमें भारतीय, एशियाई और पश्चिम एशियाई मामले शामिल होंगे। इस पाठ्यक्रम में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन और 1960 के दशक के मानवाधिकार आंदोलन, महात्मा गांधी और मार्टिन लूथर किंग के बारे में पढ़ाया जाएगा। समाचार पत्र ‘द संडे टाइम्स’ के अनुसार ब्रिटिश इतिहास पर अनिवार्य पेपर होंगे, लेकिन इस शैक्षणिक सत्र से विश्वविद्यालय के इतिहास के स्नातक के छात्रों को एक ऐसे पेपर की परीक्षा देनी होगी जिसमें ब्रिटिश और यूरोपीय इतिहास के बाहर के विषय शामिल होंगे। इस प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय ने यह कदम उस वक्त उठाया है जब देश भर के शिक्षण संस्थानों में ‘मेरा पाठ्यक्रम श्वेत क्यों हैं’ नाम से विरोध प्रदर्शन चल रहा है और उपनिवेश वाली स्थिति से पाठ्यक्रमों को बाहर निकाले जाने की मांग की जा रही है। विश्वविद्यालय के संकाय प्रमुख मार्टिन कोनवे ने कहा कि छात्रों से बातचीत के बाद ‘इतिहास की पढ़ाई के संदर्भ में विविधता लाने’ के लिए बदलाव किए जा रहे हैं। ब्रिटेन के दूसरे विश्वविद्यालय भी छात्रों की मांग को देखते हुए अपने पाठ्यमक्रमों में बदलाव कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: