मेस्सी की बदौलत बार्सीलोना ने कोपा डेल रे खिताब बरकरार रखा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 29 मई 2017

मेस्सी की बदौलत बार्सीलोना ने कोपा डेल रे खिताब बरकरार रखा

barcelona-save-cup-by-messy
मैड्रिड, 28 मई, लियोनल मेस्सी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बार्सीलोना की टीम ने सत्र का अंत खिताब के साथ किया और आल्वेस को 3-1 से हराकर कोपा डेल रे फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब बरकार रखते हुए कोच लुइ एनरिके को जीत के साथ विदाई दी। मेस्सी ने टीम की ओर से पहला गोल दागा और फिर नेमार और पाको अल्सासेर के गोल में भी मदद की जिससे बार्सीलोना ने 29वीं बार यह खिताब जीता। आल्वेस की ओर से एकमात्र गोल थियो हर्नांडेज ने किया। इस जीत के साथ एनरिके ने तीन सत्र के दौरान टीम का प्रभारी रहते हुए बार्सीलोना को नौ खिताब दिलाए।

कोई टिप्पणी नहीं: