झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 21 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 22 मई 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 21 मई

साथी हाथ बढाना........... प्रार्थना से पहले प्रकृति के लिए बढे हाथ...

jhabua news
झाबुआ । साथी हाथ बढ़ाना एक अकेला थक जायेगा मिल कर बोझ उठाना..... जी हां पुलिस अधीक्षक महेशचंद जैन की अनुठी पहल... रंग लाने लगी है। पर्यावरण प्रेमी पुलिस अधीक्षक ने हाथिपावा की पहाडियों को हराभरा करने के लिए अब ठान ली है। जिसकी सराहना जिले ही नही वरण प्रदेश में भी हो रही हैं। इसी तारतम्यता में शुक्रवार शाम पैलेस गार्डन में पुलिस अधीक्षक द्वारा बैठक का आयोजन कर सभी समाज, वर्ग एवं धर्म के लोगों से आव्हान किया गया कि हाथिपावा की पहाडियों को हराभरा करने के लिए सहयोग प्रदान करें। जिसके चलते सभी समाज वर्ग एवं धर्म के लोगों ने अपना कदम आगे बढाया और पुलिस कप्तान की इस अनुठी पहल में सहभागी होने की बात कही। पर्यावरण प्रेमी पुलिस अधीक्षक ने बिना स्वार्थ के इतने बढे कार्य को अपने हाथों में लिया है। कई सामाजिक संगठन एवं लोगों द्वारा इन पहाडियों का हराभरा करने के लिए कार्य किए गए लेकिन वे सफल नही हो पाए। लेकिन पुलिस अधीक्षक ने हाथीपावा की पहाडियों का निरीक्षण कर, तय किया कि  किस तरह के पेड़ पौधे वहां उगाने चाहिए। न केवल मनुष्यों का बल्कि पशु पक्षियों के भोजन का ध्यान रखते हुए आगामी योजनाएं बनाई जा रही है और लगभग बन ही चुकी है। हाथिपावा की पहाडियों पर 8 हजार 5 सौं खडढें पौधे लगाने के लिए खोदे गए है। जिनमें से 5 हजार 500 खडढों में काली मिटटी का भराव कर उसे वृक्षारोपण के लिए तैयार कर लिया गया है। इसी श्रैणी में जनमानस की भागीदारी को अहमियत देते हुए। उन्होने सभी से आव्हान किया था। इसी तातम्यता में बिशप बसील भूरिया एसवीडी ने उस आमंत्रण को स्वीकार करते हुए रविवार को अपने कुछ पुरोहितों एवं भाई बहनों के साथ बडी संख्या में पहुंच कर वहां पर श्रमदान किया। ज्ञातव्य है कि  प्रत्येक रविवार की सुबह को सभी कैथोलिक भाई बहनों को पवित्र मिस्सा पूजा में भाग लेना अनिवार्य है। कैथोलिक ईसाइ समाज के सर्वोच्च धर्म गुरू संत पिता फ्रांसीस  ने अपने उदबोधन में सभी ईसाइ भाई बहनों से आव्हान किया है कि ईश्वर द्वारा रचि गई इस प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करें। इन्ही विचारों को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक के आमंत्रण को स्वीकार किया गया। तब पहले श्रमदान फिर प्रार्थना का निश्चय करते हुए बिशप बसील ने अपने तय कार्याक्रमों को स्थगित कर फादर अंतोन कटारा, फादर पीटर कटारा, फादर सोनु वसुनिया, डायोसिस पीआरओ फादर राॅकी शाह के साथ कई समाजजनों को साथ लेकर जिनमें विशेष रूप से युवक युवतियां सम्मिलित थे, पहाडी पर पहुंच कर श्रमदान किया। उक्त जानकारी निकलेश डामोर ने दी।


दीनदयाल उपाध्याय शताब्दी वर्ष के अवसर पर समयदानी कार्यकर्त्ता अपने. अपने कार्यक्षेत्र में घर.घर जाकर जुट जावे दृ भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार

jhabua news
झाबुआ ! भारतीय जनता पार्टी जिला झाबुआ द्वारा पंण् दीनदयाल उपाध्याय शताब्दी वर्ष के अवसर पर उनके विचारो को जन.जन तक पहुचने के लिए जिले के 17 संघठात्मक मंडलों से जुड़े 170 समयदानी कार्यकर्ताओ का एक दिवसीय प्राशिक्षण वर्ग मेघनगर के बाफना स्कूल के परिसर में आयोजित किया गया स इस अवसर पर उपस्थित समयदानी कार्यकर्ताओ का मार्गदर्शन करने के लिये चार सत्रों का आयोजन किया गया स उद्घाटन सत्र में भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पेटलावद विधायक  सुश्री निर्मला भूरिया द्वितीय सत्र में समयदानी विजयव्रती कार्यकर्ता श्री नवीनचंद जीकवड़े कवादे तृतीय सत्र में श्री दिनेश गोलकर एवं चोथा एवं समापन सत्र में भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार प्रमुख वक्ता के रूप में कार्यकर्ताओ का मार्गदर्शन किया स प्रथम सत्र में अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वश्री दौलत भावसार द्वतीय सत्र में थान्दला विधायक श्री  कलसिंह भाबोर त्रतीय सत्र में जिला महामंत्री प्रफुल्ल गाड़िया एवं चोथे सत्र में अध्यक्षता विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल ने की समापन सत्र में भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वश्री दौलत भावसार ने संबोधित करते हुए कहा की हम सब भाजपा कार्यकर्त्ता सौभाग्यशाली हे की हमे पंण् दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के अवसर पर कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ हे स इस अवसर पर हम सब समयदानी कार्यकर्त्ता अपने. अपने कार्यक्षेत्र में घर.घर जाकर पंण् दीनदयाल उपाध्याय के आचार विचार के साथ उनके द्वारा प्रतपादित एकात्म मानववाद के दर्शन के विचारो को जन.जन तक पहुचाने के लिए जुट जावे स आज पंण् दीनदयाल उपाध्याय के बताये हुवे रास्तो पर केंद्र से लगाकर कई प्रदेशो में भाजपा की सरकारे हे स अन्त्योदय के कार्यक्रमों के माध्यम से जनता जनार्दनो का सर्वांगींन विकास करने में सलग्न हे स हम सब कार्यकर्त्ता पंडितजी के भांति अपना समयदान करते हुए भाजपा को सशक्त और सुद्रद बनने के लिए जुट जावे क्योकि पंण् दीनदयाल उपाध्याय जैसी देश सेवा एवं समाज सेवा के साथ समाज की आखरी पंक्ति में खड़े दीन्.हिन् व्यक्ति जो विकास बाँट जो रहा है के लिए समर्पित कर दिया था  इस अवसर पर पेटलावद विधयक सुश्री निर्मला भूरिया ने संबोधित करते हुए कहा की आज हमारे सामने देश. प्रदेश एवं जिले में कई प्रकार की चुनोतिया विद्यमान है स उन चुनोतियो से निपटने के लिए हम समस्त भाजपा कार्यकर्ताओ को एकजुट होकर  निपटने के लिए तैयार रहना होगा स आगे बोलते हुए कहा की प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सपनो को साकार करने के लिए देश.प्रदेश एवं झाबुआ जिले को कांगेस मुक्त बनाने हेतु हम अपने अपने क्षेत्र में आज से ही जुट जाव इस अवसर पर नविन कवादे ने संबोधित करते हुए कहा की समयदानी कार्यकर्त्ता अपने.अपने कार्य क्षेत्र में सात दिवस जो दे रहे है वे उस क्षेत्र में संगोष्ठिया परिवार संपर्क खटला बैठको का आयोजन एवं चोपाल बैत्क्को का आयोजन करते हुए घर.घर तक पंण् दीनदयाल उपाध्याय के विचारो को एवं देश.प्रदेश की योजनाओ को जन.जन तक पहुचाते हुए उन्हें भाजपा से जोड़ने हेतु सक्रीय हो जावे स इस अवसर पर दिनेश गोलकर ने परचय सत्र के माध्यम से सभी उपस्थित कार्यकर्ताओ लेकर उनका मार्गदर्शन किया  कार्यक्रम का शुभारम्भ पंण् दीनदयाल उपाध्यायए डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वल्लित कर किया तत्पश्चात कन्या पूजन एवं वन्दे मातरम गान का आयोजन किया गया स इसके पश्चात् केन्द्रीय मंत्रि एवं राज्यसभा संसद दिवंगत अनिल माधव दावे जी को दो मिनट का मौन रखकर श्रन्धांजलि दी गई स कार्यकर्म का संचालान दिलीप कुशवाह द्वारा किया एवम आभार थावरसिंह भूरिया द्वारा मन गया स वर्ग का समापन राष्ट्र गान गा कर किया गया स इस अवसर पर जिला पदाधिकारी सर्वश्री फकीरचंद राठोर ए सुनीता वसावाए ओण्पीण् रेए सुनीता अजनारए अजय पोरवालए माया सोलंकीए हेमंत भट्टए सावित्री मैडाण् सुनीता भूरिया ए गोपाल पंवार ए महेंद्र तिवारी नरेन्द्र टवलीए रजा ठाकुरए बबलू सकलेचा ए हरु भूरिया भंवरसिंह बिलवालए  सुरसिंह हटीलाए उंकार डामोरए सुरेश चोहानए नटवर पंवार ए मुकेश मेहता कमलेश माचरए रुसिंह बरिया ए रमेश बरिया ए शंकर राठौर कृष्ण पालसिंह ए अजमेर भूरिया ए काँटी प्रजापत कीर्ति भावसार सही कई कार्यकर्त्ता उपस्थति रहे 

केन्द्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते एक दिवसीय झाबुआ जिले के भ्रमण पर रहेगे

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने एक जानकारी में बताया कि केन्द्रीय मंत्री फग्गनसिंहजी कुलस्ते झाबुआ जिले के एक दिवसीय भ्रमण 25 मई 2017 को झाबुआ जिले के भ्रमण पर रहेगे । इस अवसर पर आपके साथ हाउंिसग बोर्ड म0प्र0 के अध्यक्ष कृष्णमुरारी मोघे भी झाबुआ भ्रमण पर आ रहे है।
भावसार ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री फग्गनसिह कुलस्ते प्रातः 10ः30 पर रानापुर पहुचगे ओर वहां नगर मंडल के मतदान केन्द्र पर पहुचकर परिवार से रुबरु होगे इस अवसर पर वे भ्रमण के पश्चात् रानापुर नगर मंडल के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओ तथा मतदान केन्द्र के समितियो के संयोजक/अध्यक्षो की बैठक लेकर मार्गदर्शन करेगे। तत्पश्चात वे रानापुर भ्रमण के पश्चात थांदला पहुचेगे नगर मंडल के मतदान केन्द्रो पर पहुचकर वहां के रहवासी परिवारो से घर घर जाकर भेंट करेगे तत्पश्चात् नगर मंडल के पदाधिकारियो एवं स्थानीय समितियो के अध्यक्ष तथा वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओ की बैठक लेकर मार्गदर्शन करेगे। ठीक शाम 4 बजे थांदला से झाबुआ पहुचेगे जहां हाउसिंग बोर्ड अध्यक्ष के साथ हाउसिंग बोर्ड द्वारा बनाये गये मकानो का लोकापर्ण कार्यक्रम में शामिल होगे उसके पश्चात भाजपा जिला कार्यालय पर मंडल पदाधिकारियो एवं स्थानीय समितियो के अध्यक्ष तथा वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओ से भेट करेगे। भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि इन सभी कार्यक्रमो को सफल बनाने केे लिये सभी मंडलअध्यक्ष एवं मंडल प्रभारियो को बता दिया गया है कि वे केन्द्रीय मंत्री का प्रभावी ढंग से कार्यक्रम को सफल बनावे।

24 मई को भाजपा के संभागीय संगठन मंत्री श्री चावडा झाबुआ जिले के एकदिवसीय भ्रमण पर रहेगे

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने बताया कि आगामी नगरीय निकाय चुनाव की दृष्टि से झाबुआ जिले की तीन नगर पंचायत एवं एक नगर पालिका के चुनाव संपन्न होना है इन चार स्थानो पर संभागीय संगठन मंत्री श्री चावडा का एक दिवसीय भ्रमण के दौरान प्रातः 10ः30 पर रानापुर पहुचकर भाजपा मंडल पदाधिकारी एवं मतदान केन्द्रो के पालक संयोजक एवं प्रभारीयो से रुबरु होकर उनकी बैठक लेगे। तत्पश्चात दोपहर 12ः00 बजे झाबुआ पहुचकर स्थानीय राज पेलेस गार्डन पर नगर मंडल के पदाधिकारी वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ नगर मंडल के 43 मतदान केन्द्रो के पालक संयोजक एवं प्रभारियो से रुबरु होेकर उनका मार्गदर्शन करेगे। झाबुआ के पश्चात श्री चावडा थांदला पहुचेगे ओर दोपहर 2ः00 बजे थांदला नगर मंडल के पदाधिकारीयो वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं एवं मतदान केद्रो के पालक संयोजक एवं प्रभारीयो की बैठक लेगे। उसके पश्चात वे पेटलावद के लिये प्रस्थान करेगे। पेटलावद शाम 4‘ः00 बजे पहुचकर नगर मंडल के पदाधिकारीयो वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ मतदान केंद्रो के पालक संयोाजक एवं प्रभारीयो की बैठक लेगे एवं उनका मार्गदर्शन करेगे।


लुट का अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ। फरि. रिस्मल पिता नवरसिह डामोर उम्र 23 साल निवासी गुजरपाडा ने बताया कि फरि. की पत्नि ललीताबाई के साथ मो.सा. से अपने घर जा रहा था की आरोपी राजा पिता नाहरसिंह बारिया व अनसिह बारिया नि.गण पिपलीपाडा ने फरि. को लकडी मारी जिससे फरि. मो.सा. से गिर गया बाद आरोपीगणों ने मारपीट की व पत्नि ललीताबाई से चांदी के गहने लुट कर ले गये। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रं. 171/17 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दहेज प्रताड़ना का प्रकरण पंजीबद्ध
   
झाबुआ । फरि. प्रिंयका पति सुनिल भुरिया उम्र 27 साल निवासी झाबुआ को आरोपी पति सुनिल पिता प्रकाश भुरिया व अन्य-03 निवासीगण झाबुआ द्वारा फरि. को दहेज कम लाने की बात को लेकर और पैसे व रकम की मांग कर आये दिन मारपीट कर शारीरिक व मानसिक रूप प्रताडित करता है। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 435/17 धारा  498 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब के अपराध पंजीबद्ध
        
झाबुआ। आरोपी हिम्मतसिंह पिता गजरावतसिंह उम्र 32 साल निवासी झाबुआ के अवैध कब्जे से 1100/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 433/17 धारा 34-ए आब. अधि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी नितीन पिता लक्ष्मण नायक उम्र 24 साल निवासी भगौर के अवैध कब्जे से 1045/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रं. 157/17 धारा 34-ए आब. अधि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सट्््टा खेलते हुए गीरफतार
        
झाबुआ । आरोपी सचिन पिता नंदु दवे व अन्य-02 निवासीगण भोडली को अवैध रुप से हार जीत का दाव लगाकर सट्टा अंक पर्ची लिखते कब्जे से सट्टा पर्ची, पेन व 02मोबाईल नगदी 13,255/-रु. जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना राणापुर में अपराध क्रं. 226/17 धारा 4-क धुत अधि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मर्ग के चार प्रकरण कायम

झाबुआ ।  मानाबाई पति संगा भुरिया उम्र 55 वर्ष नि. रामपुरा की अज्ञात कारण से मृत्यु होने पर थाना मेघनगर में मर्ग क्रं. 22/17 धारा 174 जाफौ की कायमी की गयी। पुुनिया पिता पारसिंह खडिया उम्र 35 वर्ष नि. कालीगमा की एक्सीडेंट में आयी चांेटे के कारण मृत्यु होने पर थाना मेघनगर में मर्ग क्रं. 23/17 धारा 174 जाफौ की कायमी की गयी। गोलु उर्फ राहुल पिता अनिल गरवाल उम्र 16 वर्ष नि. कालीगमा की एक्सीडेंट में आयी चांेटे के कारण मृत्यु होने पर थाना मेघनगर में मर्ग क्रं. 24/17 धारा 174 जाफौ की कायमी की गयी। टेटिया पिता नजरू उम्र 35 वर्ष व राहुल पिता टेटिया उम्र 07 साल नि. वागलावाट भुरिया की एक्सीडेंट में आयी चांेटे के कारण मृत्यु होने पर थाना रानापुर में मर्ग क्रं. 24,25/17 धारा 174 जाफौ की कायमी की गयी।

कोई टिप्पणी नहीं: