कश्मीर समस्या कांग्रेस शासन के पापों का फल: जितेंद्र सिंह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 22 मई 2017

कश्मीर समस्या कांग्रेस शासन के पापों का फल: जितेंद्र सिंह

kashmir-issue-made-by-congress-jitendra-singh
नयी दिल्ली, 21 मई , प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने आज कहा कि कश्मीर की समस्या कांग्रेस शासन के दौरान किये गये पापों का फल है। डॉ सिंह ने राउंडटेबल मीडिया कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए कहा “ मोदी सरकार को कश्मीर में कांग्रेस और उसके सहयोगी दल का छह दशक पुराना पापों की गठरी विरासत में मिली है। ”उन्होंने कहा, “आज जब हम उनके पापों को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं, तो वे कॉन्क्लेव का आयोजन कर रहे हैं ताकि कश्मीर उबलता रहे। ” केंद्रीय मंत्री ने जोर देकर कहा कि कश्मीर के युवा अलगाववादियों की निंदा करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली विकास यात्रा का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं। अलगाववादी नेताओं पर अपने ही लोगों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए डॉ सिंह ने कहा कि ये नेता कश्मीर या जेहाद अथवा स्वतंत्रता की मांग को लेकर विश्वासयोग्य नहीं हैं। यदि वे स्वतंत्रता के प्रति इतने ही ईमानदार हैं तो उन्हें सर्वप्रथम अपने बच्चों को शहीद होने और गुरु गोविंद सिंह की तरह इतिहास में नाम दर्ज कराने जैसे उदाहरण प्रस्तुत करने चाहिये।

कोई टिप्पणी नहीं: