नयी दिल्ली, 21 मई , प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने आज कहा कि कश्मीर की समस्या कांग्रेस शासन के दौरान किये गये पापों का फल है। डॉ सिंह ने राउंडटेबल मीडिया कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए कहा “ मोदी सरकार को कश्मीर में कांग्रेस और उसके सहयोगी दल का छह दशक पुराना पापों की गठरी विरासत में मिली है। ”उन्होंने कहा, “आज जब हम उनके पापों को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं, तो वे कॉन्क्लेव का आयोजन कर रहे हैं ताकि कश्मीर उबलता रहे। ” केंद्रीय मंत्री ने जोर देकर कहा कि कश्मीर के युवा अलगाववादियों की निंदा करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली विकास यात्रा का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं। अलगाववादी नेताओं पर अपने ही लोगों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए डॉ सिंह ने कहा कि ये नेता कश्मीर या जेहाद अथवा स्वतंत्रता की मांग को लेकर विश्वासयोग्य नहीं हैं। यदि वे स्वतंत्रता के प्रति इतने ही ईमानदार हैं तो उन्हें सर्वप्रथम अपने बच्चों को शहीद होने और गुरु गोविंद सिंह की तरह इतिहास में नाम दर्ज कराने जैसे उदाहरण प्रस्तुत करने चाहिये।
सोमवार, 22 मई 2017
कश्मीर समस्या कांग्रेस शासन के पापों का फल: जितेंद्र सिंह
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें