झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 11 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 12 मई 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 11 मई

प्रभारी मंत्री श्री सारंग और प्रदेश अध्यक्ष श्री चैहान ने दिया कार्यकर्ताओं कों मार्गदर्शन 
  • ग्राम खेड़ी केँ 35 कॉग्रेसी भाजपा में हुएँ शामिल

jhabua news
मेघनगर । आज नगर केँ विनम्र प्रोटीन्स पर आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की विशेष बैठक में जिलें केँ प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग और प्रदेश भाजपा केँ अध्यक्ष श्री नंद कुमार सिंह चैहान नेँ कार्यकर्ताओं कों विशेष मार्गर्दर्शन दिया  उन्होंने विशेष रूप सें आगामी नगर पालिका , नगर परिषदों केँ चुनावों में रणनिति केँ लिएँ विशेष रूप सें आमंत्रित कार्यकर्ताओं से गोपनीय संवाद कर जीत केँ साथ सही मैनेजमेंट पर भी बातचीत की । कार्यक्रम का संचालन भाजपा केँ ऊर्जावान जिला महामंत्री प्रफुल्ल जैन नेँ किया । श्री जैन नेँ सभी मंचासीन अतिथियों के साथ प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष कों भी प्रतिक चिन्ह भी भेंट किये । इसके पूर्व कार्यक्रम कों जिला भाजपा अध्यक्ष श्री भावसार ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम में पूर्व मंत्री प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष जिला संगठन प्रभारी रंजना बघेल , विधायक कलसिंह भाबर , मेला एवं तीर्थ प्राधिकरण अध्यक्ष श्री विजय दुबे, पेटलावद विधायक सुश्री निर्मला भूरिया , झाबुआ विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल , जिला भाजपा उपाध्यक्ष लक्षमण सिंह धोती , भाजपा केँ पूर्व जिला अध्यक्ष और प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे , झाबुआ मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा , जिला महामंत्री दिलीप कुशवाह , जिला भाजपा उपाध्यक्ष अजय पोरवाल ,थांदला विपणन केँ अध्यक्ष फकीर चंद्र राठौड़ , थांदला नगर परिषद् की अध्यक्ष श्रीमती पूनम मिस्त्री , विजय दुबे , वरिष्ठ भाजपा नेता बृजेन्द्र चुन्नू शर्मा , जिला उपाध्यक्ष ओ पी राय , बाबू भाई मचार , नगर भाजपा अध्यक्ष प्रीतेश भानपुरिया , जिला पंचायत सदस्य कमलेश मचार, श्री गोविंद मालू , मेघनगर मंडल अध्यक्ष मुकेश मेहता , वरिष्ठ नेता गौरव खंडेलवाल , सचिन प्रजापत , संतोष परमार ,पार्षद शांति सोलंकी, विधायक प्रतिनिधि प्रेम बसोड़ , फारूक शैरानी , पूर्व सरपंच नटवर बामनिया , प्रदेश महामंत्री राजू डामोर , युवा नेता सचिन पाँचाल , प्रवीण ठाकुर आदि केँ साथ बड़ी संख्या में जिलें के कार्यकर्ता उपस्थित थे । इस कार्यक्रम में विधायक कलसिंह भाबर और जिला महामंत्री प्रफुल्ल जैन केँ साथ वहां पहुँचे ग्राम खेड़ी के 35 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं भाजपा में शामिल हुए । इसकी अधिकृत घौषणा पार्टी केँ प्रदेश अध्यक्ष श्री चैहान नेँ की ।


नगर पालिका चुनाव को लेकर शहर कांग्रेस की बैठक आज शाम 7 बजे

झाबुआ । आगामी नगर पालिका चुनाव को लेकर 12 मई शुक्रवार की शाम 7 बजे स्‍थानीय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में आगामी नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने हेतु चुनावी रूप रेखा तैयार करने के साथ योग्‍य उम्‍मीदवार के चयन को लेकर भी विचार विमर्श किया जाएगा। शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्‍यक्ष गौरव सक्‍सेना एवं जिला कांग्रेस प्रवक्‍ता हर्ष भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी से पर्यवेक्षक के रूप में प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी राजेन्‍द्र रघुवंशी बैठक में विशेष रूप से उपस्थित होकर आगामी नगर पालिका चुनाव हेतु निर्देशित करेंगे। इस बैठक में जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष निर्मल मेहताए जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्‍यक्ष सुश्री कलावती भूरियाए सांसद प्रतिनिधि डॉण्विक्रांत भूरियाए समन्‍वयक समिति के चैयरमेन प्रकाश रांकाए सदस्‍य रमेश डोषीए वीरेन्‍द्र मोदीए अलीमुद्दीन सैयदए राजेश भट्टए मनीष व्‍यासए ब्‍लॉक कांग्रेस अध्‍यक्ष हेमचंद्र डामोरए शहर कांग्रेस अध्‍यक्ष बंटु अग्निहोत्रीए पूर्व विधायक जेवियर मेडा सहित जिला कांग्रेसए ब्‍लॉक कांग्रेसए शहर कांग्रेस के पदाधिकारी एवं पार्षदगण उपस्थित होंगे। शहर कांग्रेस ने समस्‍त कांगेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से बैठक में उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाने की अपील की है।

साज़ रंग झाबुआ की नई कार्यकारिणी समिति का गठन (रंग षिविर 2017 की कार्ययोजना तैयार)

झाबुआ । जिले की सांस्कृतिक, सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था साज़ रंग झाबुआ की बहुप्रतिक्षित कार्यकारिणी समिति का गठन संस्था के वरिष्ठ एवं प्रबन्धकारिणी समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं कलाकारों की उपस्थिति में सर्वानुमति से किया गया कार्यकारिणी समिति के नये अध्यक्ष कमलेष पटेल, सचिव दर्षन शुक्ला, सह सचिव राजेष मिश्रा, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह राठौर सह कोषाध्यक्ष रघुवीर सिंह चैहान कार्यकारिणी सदस्य श्री भरत व्यास, शाकिर कुरैषी एवं विरेन्द्र सिंह चैहान सर्व सहमति से चुने गयें । साथ ही संरक्षक सदस्य के रूप में श्री यषवन्त भण्डारी, श्री मनीष व्यास एवं श्री शैलेष दुबे पर संस्था के सदस्यों ने अपना पूर्ण विष्वास जताया ।  इस अवसर पर संस्था में श्री रविराज सिंह राठौर एवं विपुल सारोलकर ने नवीन सदस्य के रूप में सदस्यता ग्रहण की  जिसका उपस्थित समस्त सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया । नवगठित कार्यकारिण के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का बैठक में उपस्थित समस्त सदस्यों द्वारा स्वागत कर उन्हें बधाईयाॅ एवं शुभकामनायें दी । नवगठित कार्यकारिणी ने सर्वप्रथम संस्था द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किये जाने वाले रंग षिविर के लिए कार्ययोजना बनाकर दिनांक 20 मई से 5 जून तक रंग षिविर 2017 का आयोजन सुनिष्चित किया रंग षिविर 2017 में संगीत चित्रकला/क्राफ्ट एवं नाट्य विधा का प्रषिक्षण आयु वर्ग 6 से अधिक वर्ष उम्र के बालक -बालिकाओं के लिए उक्त अवधि में प्रतिदिन प्रातः 8 से 10 बजे तक संस्था के धर्मेन्द्र मालवीय, राजेष मिश्र, रघुवीरसिंह चैहान, भरत व्यास, शाकिर कुरैषी, भूषण व्यास, दर्षन शुक्ला, विरेन्द्र सिंह राठौर, राहुल बैरागी, शैलेन्द्र सिंह राठौर, विपुल सारोलकर, आषीष पाण्डे द्वारा प्रतिदिन प्रदान किये जाने की सहमति प्रदान की गई है साथ ही रंगषिविर के आयोजन को लेकर संस्था के इरषाद कुरैषी, कैलाष सतोगिया, दिलीप बैरागी, अनिल मकवाना, रितेष त्रिवेदी एवं सन्नी डामोर को महती जिम्मेदारियाॅ सौपी गई है । संस्था के सचिव दर्षन शुक्ला एवं प्रबन्धकारिणी समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र मालवीय ने बताया कि रंग षिविर एवं संस्था की समस्त गतिविधियों का आयोजन संस्था द्वारा प्रतिवर्षानुसार ही इस वर्ष भी थान्दला गेट स्थित एकलव्य संस्कृति भवन में ही आयोजित किया जावेगा उन्होंने संस्था से मिलते जुलते अन्य नामों एवं भ्रामक प्रचार से भ्रमित न होने हेतु नगर एवं जिले वासियों निवेदन किया है, साथ ही बताया कि संस्था अपने पूर्व अनुभवों एवं अनुषासनात्मक तरीकों से अनवरत संचालित होकर नगर एवं जिले की नई कला प्रतिभाओं के सफल मार्गदर्षन हेतु सदैव ही तत्पर  है । इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष कमलेष पटेल ने बताया कि, साथ ही आगामी जुन माह के द्वितीय सप्ताह में संस्था द्वारा मध्यप्रदेष के ख्याति प्राप्त शास्त्रीय व लोकनुतक संजय महाजनजी की नृत्य कार्यषाला आयोजित की जावेगी जो केवल बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए आयोजित की जावेगी ।

जिले में ग्राम चैनपुरी एवं हाथीपावा पहाडी पर हो रहे पर्यावरण सरंक्षण कार्य की सराहना की
  • प्रभारी मंत्री ने ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की समीक्षा की

jhabua news
झाबुआ । जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में 10 मई को अप्रैल माह में चले ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की पूरी जानकारी दी। जिले में हुए उत्कृष्ट कार्यो की जानकारी दी एवं बताया कि जिले में वन विभाग के 10 तालाब स्वीकृत किये गये है। ग्राम चैनपुरी थांदला को आदर्श ग्राम बनाने के लिए बनाये गये तालाबो की जानकारी दी चैनपुरी की पहाडी पर विधायक थांदला द्वारा किये जा रहे वृक्षारापेण कार्य के प्रयासों एवं झाबुआ में हाथीपावा की पहाडी पर किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी। तालाब निर्माण कार्य एवं वृक्षारोपण कार्य की प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने सराहना की।  बैठक में गांवो को गरीबी मुक्त करने की जानकारी भी दी गई। अगले दो साल में जिले की चिन्हित 167 ग्राम पंचायतों को आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में विकसित किया जाएगा एवं बीपीएल परिवारो को विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित कर जिले की 167 ग्राम पंचायतों को गरीबी मुक्त बनाया जाएगा। बैंक सखी के रूप में कार्य कर रही बैंक सखी के कार्य एवं जिले की सभी आंगनवाडी के जियोटेग होने की जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने बताया कि जिले के सभी बच्चों के वजन की ट्रेकिंग करने के लिए साफ्टवेयर बनाया गया है। साफ्वेयर के माध्यम से प्रतिमाह बच्चों के वजन की ट्रेकिंग होगी, कुपोषण की ओर अग्रसर होने वाले बच्चे की जानकारी संबंधित आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सुपरवायजर को एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी। योजना की प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने मुक्त कण्ठ से सराहना की। बैठक में जिले के छात्रावासो के कायाकल्प एवं जी मेन्स में बच्चों की सफलता की जानकारी भी दी गई। जिले की जी मेन्स की सफलता के लिए प्रभारी मंत्री ने प्रशासनिक टीम को बधाई दी। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि ग्राम उदय अभियान के दौरान प्राप्त सभी आवेदनो को आॅनलाइन अपलोड कर दिया गया है अैार 30 मई को आवेदनो के निराकरण की स्थिति से अवगत करवाया जाएगा। बैठक में विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल, विधायक थांदला श्री कलसिंह भाभर, पुलिस अधीक्षक श्री महेशचन्द्र जैन, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, डीएफओ श्री खरे, एडीएम श्री दिलीप कपसे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने जिले को वृद्धजन,दिव्यागंजन, पंचायत सशक्तिकरण एवं निर्वाचन के लिए किये गये उत्कृष्ट कार्यो के लिए शासन द्वारा प्रदान किये गये अवार्ड एवं शील्ड का अवलोकन कर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सराहना की। बैठक में जिले में आयोजित स्वास्थ्य शिविर, किशोरी संसद, बाल विवाह रोकथाम एवं दहेज दापा प्रतिबंधित करने में सामाजिक प्रयासों की जानकारी भी दी गई, स्वास्थ्य शिविरों की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने बीमारी से पीडित महिलाओं का इलाज करवाने के निर्देश दिये एवं किशोरी बालिकाओं को पढाई तथा स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए जानकारी देने की बात कही।


प्रभारी मंत्री श्री सारंग के मुख्य आतिथ्य में आई टी आई अभियान का हुआ शुभारंभ

jhabua news
झाबुआ । जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार मध्यप्रदेश शासन सहकारिता भोपाल राहत तथा पुनर्वास पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग झाबुआ जिले के दो दिवसीय भ्रमण पर रहे। भ्रमण के दौरान उन्होंने आज राणापुर, झाबुआ, थांदला एवं पेटलावद ब्लाक में अन्त्योदय मेले में शासन की योजनाओ में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। भ्रमण के दौरान प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने झाबुआ में आईटीआई चले अभियान का शुभारंभ भी किया। झाबुआ में आईटीआई चले अभियान के शुभारंभ अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल में पढ रहे एवं 10 वी कक्षा के बाद पढाई छोड चुके विद्यार्थियो के लिए रोजगार की पढाई चले आई टी आई अभियान जिले में आज 11 मई से चलाया जाएगा। विद्यार्थियों एवं पढाई छोड चुके स्वरोजगार स्थापित करने के इच्छुक युवाओं का क्राफ्टसमेन ट्रेनिंग स्कीम, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना एवं कौशल्या योजना से लाभान्वित करने के लिए यह अभियान चलाया जाएगा। अल्पावधि प्रशिक्षण प्रदान कर युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण भी उपलब्ध करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री कौशल्या योजना अंतर्गत महिलाओं पर फोकस कर हुनर विशेष में कौशल उन्नयन कर आर्थिक रूप से स्वावलंबी और आत्म निर्भर बनाने की कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना का मूल उद्देश्य युवाओं का रोजगार, स्वरोजगार एवं उद्यमिता विकास के लिये कौशल उन्नयन करना तथा उद्योगो को उन्नतजन शक्ति उपलब्ध कराना है। इस योजना में महिला पुरूष दोनो हितग्राही लाभ ले सकते है।  मुख्यमंत्री जी का विजन बहुत बडा है मुख्यमंत्री जी ने पिछडे राज्यों में गिने जाने वाले मध्यप्रदेश को तेज गति से विकास करने वाले राज्य की गिनती में ला दिया है। प्रदेश को लगातार पांचवी बार कृषि कर्मण अवार्ड मिला है। अनाज अधिक उत्पन्न हो इसके लिए सरकार द्वारा सिंचाई के लिए तालाबों का जाल मध्यप्रदेश में बिछा दिया गया है। नदियो को जोडने का काम किया जा रहा है। रोजगार के नये-नये अवसर उपलब्ध करवाये जा रहे। स्वयं का रोजगार स्थापित करवाने के लिए बैंक ऋण उपलब्ध करवाने के लिए बैंक गारंटी भी सरकार द्वारा दी जा रही। डिजीटल इण्डिया योजना के तहत केशलेश ट्रांजिक्सन को बढावा दे। आईटीआई में जाये एवं रोजगार पाये कार्यक्रम की रूपरेखा को कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने बताया। कार्यक्रम को विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने दिया। झाबुआ शहर को पोलीथीन मुक्त करने के लिए पोलीथीन थैली के विकल्प के रूप में कैदियो द्वारा बनाई गई कागज की थैलिया व्यापारियों को प्रभारी मंत्री श्री सारंग द्वारा सौपी गई। कार्यक्रम में जिले की खेल प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री धनसिंह बारिया, जनप्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक श्री महेशचन्द्र जैन, सीईओ जिला पंचायत श्री  अनुराग चैधरी, एडीएम श्री दिलीप कपसे सहित अधिकारी, विद्यार्थी एवं नागरिकगण उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने लाईव प्रसारण के माध्यम से संबोधित किया
आई टी आई चले अभियान के शुभारंभ अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने लाइव प्रसारण के माध्यम से आमजन को संबोधित किया। मुख्यमंत्री श्री चैहान के संबोधन को सुनने के लिए झाबुआ जिले में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर एलईडी स्क्रीन लगाकर प्रसारण देखने की व्यवस्था की गई।

स्वास्थ्य के लिए 108 एम्बुलेस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

झाबुआ । एकीकृत रेफरल ट्रांसपोर्ट प्रणाली अंतर्गत संजीवनी 108-एम्बुलेस, जननी एक्सपे्रस, दीनदयाल चलित अस्पताल एवं 104-हैल्थ हेल्पलाईन सेवाओं को समन्वित रूप से केन्द्रीय काॅल सेन्टर 108 से संचालन किया जाना है। इसके लिए प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग ने एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री अरूण कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में नवीन संस्था- जिगत्सा हेल्थ केयर लिमिटेड द्वारा 11 मई 2017 से जननी एक्सप्रेस सेवा का केन्द्रीय एकीकृत 108 -काॅल सेन्टर से प्रारंभ किया जा रहा है।

एम्बुलेन्स बुलाने हेतु 108 पर ही काल करे
आमजन अन्य विभागो में कार्यरत क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं जनप्रतिनिधियों एवं स्वास्थ्य विभाग के शासकीय सेवक से अनुरोध है कि वे अब से प्रसव सेवाओं हेतु जननी एक्सप्रेस वाहन बुलाने हेतु 108 नम्बर का ही उपयोग करे। जननी वाहन की व्यवस्था नवीन संस्था के द्वारा 108-काॅल सेन्टर के माध्यम से संचालित किए जाने के दिनांक से 1 माह तक जिले में संचालित जननी काॅल सेन्टर यथावत कार्य करता रहेगा तथा प्रसव हेतु वाहन की मांग आने पर काॅल 108 काॅल सेन्टर पर डायवर्ट कर दिया जायेगा अथवा काॅलर को नवीन व्यवस्था से अवगत कराया जायेगा। एक माह तक यह व्यवस्था संचालित करने के उपरांत जिले का काॅल सेन्टर बंद कर दिया जायेगा।

दीनदयाल रसोई का अवलोकन किया

झाबुआ । भ्रमण के दौरान प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने झाबुआ की दीनदयाल रसोई का अवलोकन किया एवं भोजन को चखकर दीन दयाल रसोई की सराहना की। रसोई में खाना खा रहे लोगो से चर्चा की एवं भोजन  करने के बाद उनके चेहरे की मुस्कान देख प्रसन्नता व्यक्त की।

जिले के प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने अन्त्योदय मेले में हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया

jhabua news
झाबुआ । जिले में झाबुआ, थांदला, राणापुर एवं पेटलावद में आयोजित अंत्योदय मेले सह हितग्राही सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने कहा कि शासन में बैठे मुख्यमंत्री गरीब की चिंता करते है। गरीब को हर काम के लिए मदद की जा रही है, बच्चे के जन्म के समय आर्थिक मदद की जाती है बच्चों की पढाई निःशुल्क पूरी करवाई जाती है, बेटी के विवाह के लिए कन्यादान योजना में विवाह करवाये जाते है। अब कोई भी गरीब बिना आवास एवं रसोई गैस के नहीं रहेगा। सभी आवासहीन एवं गरीब परिवारों के आवास प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास बनाये जायेगे। सभी परिवारो को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिये जा रहे है।

दहेज दापा की रोकथाम के लिए कलेक्टर विधायक की सराहना की
जिले में शराब, डीजे, दहेज दापा की रोकथाम के लिए कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना द्वारा की गई सामाजिक बदलाव की पहल की प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की। जिले में दहेज दापा की रोकथाम डीजे एवं शराब पर होने वाले व्यय पर रोक लगाने में सहयोग के लिए तडवीयों को मंच पर पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया गया। बाल विवाह की रोकथाम, दहेज दापा, डीजे, शराब की रोकथाम खुले में शौच से मुक्त ग्राम बनाने के लिए प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने तडवी/पटेल को शपथ दिलवाई। स्वयं का बाल विवाह नहीं होने देने के लिए किशोरी बालिकाओं द्वारा जिले में आगे आकर संकल्प लेने के लिए बालिकाओं को बधाई दी एवं बालिकाओं को 18 वर्ष की उम्र तक विवाह नहीं करने तथा अपनी पढाई पूर्ण करने के लिए प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने शपथ दिलाई। राणापुर जनपद अध्यक्ष ने राणापुर में पेयजल की समस्या से अवगत करवाया। प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने मंच से कहा कि ग्रीष्म काल में पेयजल की समस्या के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किये जायेगे। हर परिवार को पेयजल उपलब्ध हो इसके लिए पानी का परिवहन भी करना पडे तो किया जाएगा। किन्तु आप भी जमीन में जल संचय में सहयोग करे। जमीन में जल संचय करने के लिए तालाबो का गहरीकरण करे, नदी-नालो पर छोटे-छोटे स्टाप डेम बनाये। अन्त्योदय मेले के कार्यक्रम को विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्री महेशचन्द्र जैन, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी सहित जनप्रतिनिधि अधिकारी एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

थांदला में निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया
भ्रमण के दौरान प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने थांदला शहर को करोडो की सौगात देते हुए पूर्ण हो गये निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया एवं स्वीकृत निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया। ऋतु राज काॅलोनी में सोसायटी की बाउण्ड्रीवाल से संजय बघेल के मकान तक सीमेंट कांक्रीट रोड, नवापाडा मेन रोड से मोहन सिंगाड के मकान तक सीमेंट कांक्रीट रोड, आॅफीसर काॅलोनी में एसडीएम आवास से आर आई आवास तक सीमेंट कांक्रीट रोड, हरिजन बस्ती में रमेश के मकान से रामजी मंदिर तक सीमेंट कांक्रीट रोड, ऋतुराज काॅलोनी में आर सी सी नाला निर्माण कार्य एवं इंटर लाॅकिग टाईल्स स्थापना कार्य, वार्ड क्र. 15 में राकेश श्रीमाल के मकान से इन्द्रवर्धन मेहता के मकान तक एवं महेन्द्र मेहता के मकान से सरेकुवर मेहता के मकान तक, वार्ड क्र. 1 में इन्द्रपुरी काॅलोनी में संयम के मकान से पाटीदार के मकान तक सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण का भूमिपूजन किया। प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने पेटलावद में वार्ड क्र. 3 में 1.54 लाख की लागत से बनने वाली पेयजल टंकी एवं 49 लाख की लागत के सीसी नाला निर्माण, वार्ड क्र. 8 में सीमेंट कांक्रिट रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में लगभग 300 हितग्राहियो को विभिन्न योजनाओं में हित लाभ का वितरण किया। दिव्याग जनो को ट्रायसिकल वितरित की। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन कर किया गया। कार्यक्रम में लाडली लक्ष्मी योजना के पात्र बालिकाओ को लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम को पेटलावद विधायक सुश्री निर्मला भूरिया ने भी संबोधित किया।

जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर 12 मई को

झाबुआ । जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर ग्राम पंचायत अंधारवाड जनपद पंचायत रानापुर में 12 मई शुक्रवार को आयोजित किया जायेगा। शिविर में अधिकारी उपस्थित होकर शासकीय योजनाओं की जानकारी देगें एवं प्राप्त आवेदनों का निराकरण करेगेे।

बहला फुसला कर किया बलात्कार 
  
झाबुआ । आरोपी दिलीप पिता मडिया मकवाना नि. जप्तिपाड़ा ने फरि. की लडकी को चल तुझे औरत बनाउंगा कहकर बहला फुसलाकर उसके घर ले गया व जबरन ईच्छा के विरूद्ध खोटा काम किया व चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र0 206/17 धारा 363,366,376,342,506 भादवि व 3/4 पास्को एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब के दो अपराध पंजीबद्ध
        
झाबुआ ।  आरोपी रामा के अवैध कब्जे से 2400/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रं. 206/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी राज के अवैध कब्जे से 1320/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रं. 205/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सट्््टा लिखते सटोरीया गाीरफतार
         
झाबुआ । आरोपी राहुल को अवैध रुप से हार जीत का सट्टा अंक पर्ची लिखते कब्जे से सट्टा पर्ची लीड पेन व नगदी 310/-रु. जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रं. 149/17 धारा 4-क धुत अधि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ट्रेकटर ट्राली पलटने से आठ लोग घायल
        
झाबुआ । आरोपी सोनालिक बिना नंबर का ट्रैक्टर के चालक ने तेज गति व लापरवाही पूर्वक टै्र्क्टर को चलाकर अचानक ब्रेक लगाने से ट्राली पलट गयी, जिससे फरि. सुनिल पिता प्रेमसिंह सिंगाड़ नि. बडी दुधी व अन्य 07 लोगो को चोंट आयी। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रं. 159/17 धारा 279,337 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: