झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 26 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 28 मई 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 26 मई

भाजपा की सरकार आने के बाद आम जनों का विष्वास बढा है- कृष्ण मूरारी मोघे
  • गा्रमीण अंचल का तेजी से विकास ही सरकार का ध्येय- विधायक बलवाल, गा्रमीण क्षेत्रों में किया महा जनसंपर्क

jhabua news
झाबुआ । प्रदेश में शिवराजसिंह चैहान की सरकार एवं केन्द्र में नरेन्द्रभाई मोदी की सरकार आने के बाद से पूरे देश एवं प्रदेश में विकास के नये आयाम विकसित हुए है और प्रगति के मार्ग तेजी के साथ प्रशस्त हुए है । जहां केन्द्र सरकार की बहु आयामी जन कल्याणकारी योजनाओं के कारण पूरे देश में गरीबों एवं आम लोगों का विश्वास  सरकार के प्रति बढा है  वही प्रदेश में शिवराजसिंह चैहान की सरकार के आने के बाद से बीमारू कहा जाने वाला प्रदेश तेजी से कुंचाले भरता हुआ विकास पथ पर अग्रसर हुआ है । गा्रम गा्रम तक सरकार की ढेरों कल्याणकारी योजनाओं से हर किसी को लाभ मिल रहा है । भारतीय जनता पार्टी की सरकारे निश्चित ही जन आकांक्षाओं का केन्द्र बिन्दु है जिन पर सभी को विश्वास है कि प्रदेश का हर वर्ग और किसान आगे ही बढता रहेगा । उक्त बात शुक्रवार को पण्डित दीनदयाल शताब्दी वर्ष में समयदानी कार्यक्रम के अन्तर्गत महाजनसंपर्क अभियान के दौरान प्रदेश हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष  कृष्ण मूरारी मोघे ने गा्रम पंचायत भोयरा एवं मलवान में उपस्थित गा्रमीणों को संबोधित करते हुए कहीं तथा घर घर जन संपर्क करके केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी । इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भी गा्रमीणजनों को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं जिसमें विशेष तौर पर उज्जवला योजना का लाभ इस आदिवासी अंचल की महिलाओं को प्राप्त हुआ है और ऐसी कई योजनायें स्वास्थ्य एवं रोजगारोन्मुखी लागू की गई है जिसका हम सभी को लाभ उठाना चाहिये । श्री बिलवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक मात्र ऐसा दल है जो सतत जनता के संपर्क में बना रहता है तथा उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण कराने में देरी नही करता है ।गा्रमीण अंचलों का तजी से विकास ही सरकार का मुख्य लक्ष्य है । विधायक ने प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार की 150 से अधिक कल्याणकारी योजनाओं का भी लाभ उठाने का गा्रमीणों से आव्हान किया । श्री मोघ्ेा एव विधायक शांतिलाल बिलवाल ने उपस्थित गा्रमीणों के बीच जाकर  उनकी समस्याओं को भी सुना तथा उनके निराकरण का भरोसा दिलाया । इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी पूर्णकालिक श्री नवीन, मेगजी अमलियार, बहादूरसिंह हटिला, हरू भूरिया मंडल अध्यक्ष, मेजिया कटारा, बरमा कटारा सरपंच गा्रम पंचायत भोयरा, नाना मेडा पूर्व सरपंच आदि उपस्थित थे । गा्रमीणों ने जन सपंर्क के दौरान प्राप्त हुई जानकारी के लिये विधायक का धन्यवाद भी ज्ञापित किया ।


 केन्द्रीय मंत्री ने विधायक ट्राफी मैच का किया अवलोकन विधायक के प्रयासों की भूरी भूरी प्रसंषा की ।

jhabua news
झाबुआ । स्थानीय उत्कृष्ठ उमावि  मेदान पर आयोजित चतुर्थ विधायक ट्राफी स्पर्धा के तीसरे दिन केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने आयोजन स्थल पर पहूंच कर स्पर्धा का अवलोकन किया । केन्द्रीयमंत्री के साथ  थांदला विधायक कलसिंह भाबर, सीसीबी अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया,पूर्व प्रदेश अजजा मोर्चा महामंत्री कल्याणसिंह डामोर, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया, जिला महामंत्री भंवरसिंह बिलवाल, दिलीप नलवाया, युवा मोर्चा अध्यक्ष भानू भूरिया, मंडी डायरेक्टर मथियास भूरिया, बहादूर हटिला, मंडल भाजपा अध्यक्ष गा्रमीण हरू भूरिया सहित बडी संख्या मे ंपार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे  । विधायक शांतिलाल बिलवाल द्वारा मंत्रीजी एवं आगन्तुकों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया । इस अवसर पर संबोधित करते करते हुए केन्द्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने उत्कृष्ठ मैदान पर आयोजित विधायक ट्राफी स्पर्धा की सराहना करते हुए क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल की भूरी भूरी प्रसंशा करते हुए कहा कि खेलों के माध्यम से जहां अंचल की प्रतिभाओं का प्रस्फुटन करने के अवसर प्राप्त होते है और खेल प्रतिभाओं के निखार के लिये एक मंच मिलता है वही खेल भावना के साथ ही आपसी सदभाव एवं भाई चारे की भावना भी बलवती होती है । मंत्रीजी ने कहा कि  आदिवासी अंचल मे इस प्रकार की खेल स्पर्धाओं का सतत आयोजन होते रहना चाहिये जिससे अंचल की खेल प्रतिभाओं मे और अधिक निखार आयेगा । उन्होने कहा कि विधायक शांतिलाल बिलवाल ने युवा वर्ग को प्रोत्साहित करने के लिये  इस प्रकार की क्रिडा स्पर्धायें आयोजित करके एक नये इतिहास का सूत्रपात किया है । उन्होने खिलाडियो से भी आव्च्हान किया कि खेल मे हार जीत होती रहती है किन्तु इससे अपने प्रयासों में कमी नही आने देना चाहिये । इस अवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल ने आयोजित विधायक क्रिकेट ट्राफी स्पर्धा के आयोजन के बासरे मे रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस अंचल मे खेल प्रतिभाओं की कमी नही है यदि इन्हे मौका मिलता है तो निश्चित ही वे प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन कर सकती है इसमे कोई सन्देह नही है । इस प्रकार की स्पर्धाओं के आयोजन से  गा्रमीण क्षेत्रों के खिलाडियों को भी प्रोत्साहन प्राप्त हो रहा है ।

यातायात पुलिस झाबुआ द्वारा नषामुक्ति हेतु दी समझाईष, पोस्टर्स बांटे गए

 झाबुआ ।  पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेष पर, पुलिस अधीक्षक  महेष चंद जैन के निर्देषन में यातायात थाना झाबुआ द्वारा शहर के मुख्य आॅटो स्टेण्ड राजबाडा व बस स्टेण्ड पर आॅटो व बस चालको व अन्य लोगो को नषा न करने की समझाईष दी व नषामुक्ति का संदेष देने वाले पोस्टर्स आॅटो के पीछे चस्पा किए गए। इस दोरान थाना यातायात के सूबेदार सुदर्षन खरे,सउनि संतोष गुप्ता व यातायात का बल मोजुद रहे।

खाटला चोपाल मे पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणो को दी सलाह

झाबुआ ।  पुलिस अधीक्षक, झाबुआ श्री महेश चंद जैन द्वारा सप्ताह में एक दिन सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में लगने वाली खाटला चैपाला की कड़ी में दिनांक 24.5.17 को सांयकाल 06 बजे थाना कल्याणपुरा के ग्राम ढेबर बड़ी में खाटला चैपाल का आयोजन किया गया ।  चैपाल के दौरान ग्राम ढेबर बड़ी के तड़वी फलिया तथा आस-पास के फलिये के सैकड़ों बच्चंे, महिलाएं एवं पुरूष उपस्थित थे । उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए, जिले में बालिका शिक्षा के निम्न स्तर एवं नाबालिग आयु में बालिकाओं की शादी को जिले के पिछड़ेपन का प्रमुख कारण बताते हुए जोर दिया, कि यदि हमें झाबुआ जिले की बालिकाओं की तस्वीर एवं तकदीर बदलनी है तथा जिले की तस्वीर बदलनी है तो हमें अपने बेटे/बेटियों की शिक्षा और उच्च शिक्षा पर ध्यान देना होगा ।  हमें प्रण करना होगा कि हम अपनी बेटियों की शादी 18 वर्ष से कम आयु में नहीं करेंगे, क्योंकि कम आयु में शादी करने से न केवल उसकी पढ़ाई छूट जाती है बल्कि नाबालिग अवस्था में ही मां बन जाने के कारण माता एवं शिशु दोनों का स्वास्थ्य विपरीत रूप से प्रभावित होता है । ‘‘कम से कम 18 वर्ष की उम्र तक, पढ़ना और पढ़ाना है । जीवन सुखद बनाना है, जीवन सुखद बनाना ।’’  वर्षो से हम दहेज दापा लेते रहे हैं, परन्तु कोई भी एक व्यक्ति यह बताए कि दहेज दापा के पैसों से किसी ने मकान बनवाया हो, कोई व्यवसाय शुरू किया हो, तूफान गाड़ी खरीदी हो अथवा जमीन खरीद हो या बैंक में एफ.डी. करवाई हो ।  यदि नही ंतो फिर दहेज दापा के पैसों का क्या किया, सिवाय शराब पीकर बर्बादी करने के । परन्तु जिससे हम दहेज दापा लेते हैं वह परिवार कर्जदार हो जाता है और फिर उस कर्ज को उतारती है, आपकी बेटी मजदूरी करके ।  अतः निवेदन है कि यदि आप चाहते हैं कि एक गरीब आदिवासी के घर जन्म लेने वाली बेटी के जीवन की नियति मजदूरी करते करते मर जाना नहीं रहे, तो कृप्या दहेज दापा नहीं लें ।  बेटे/बेटियों को शिक्षा और उच्च शिक्षा दिलवाएं ताकि वह आगे बढ़ सके, आत्मनिर्भर बन सके और उनका जीवन एवं भविष्य सुखद एवं उज्ज्वल हो सके । ‘‘18 वर्ष की उम्र के पहले नहीं करोगे अपनी बेटी की शादी, तो पढ़ेगी, आगे बढ़ेगी और सुखी रहेगी बेटी तुम्हारी ।’’मौके पर एक बच्चे की टूटी हुई चप्पलों को देखकर पुलिस अधीक्षक ने महा कि मुझे नहीं मालूम कि यह टूटी चप्पल किसके बेटे की हैं घ् परन्तु यदि हम एक माह के लिए भी शराब पीना छोड़ दे ंतो हम उन पैसों से अपने बच्चों के लिए चप्पल, कपड़े तथा अपनी पत्नी के लिए साड़ी आदि जा सकते हैं और अपनी पत्नी एवं बच्चों का जीवन सुखद बना सकते हैं । उपस्थित बेटियों को निर्भया मोबाइल का मोबाइल नंबर 70491-60237 नोट करवाया गया तथा उन्हें बताया किया कि यदि कोई आपको परेशान करता है, पढ़ाई छुड़वाता है, आपकी जबरदस्ती शादी करवाता है, तो निर्भया मोबाइल को फोन करें, तत्काल निर्भया मोबाइल या आस पास की पुलिस आपकी सहायता के लिए मौजूद होगी । सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु का सबसे बड़ा कारण शराब पीकर वाहन चलाना है।  यदि हम नहीं चाहते हैं कि हमारे बच्चे अनाथ हों, पत्नी परेशान हां, तो कृप्या शराब पीकर वाहन न चलाएं, यह जानलेवा है । अंत में उपस्थित जन समुदाय द्वारा शपथ ली गई कि ‘‘हम तीज त्यौहार को छोड़कर शराब नहीं पीयेंगे, दहेज दापा नहीं लेंगे, अपने बेटे/बेटियों को कम से कम 18 वर्ष की उम्र तक पढ़ायेंगे एवं 18 वर्ष की आयु से पहले अपनी बेटियों की शादी नहीं करेंगे तथा उन्हें उच्च शिक्षा दिलवाकर उनका जीवन एवं भविष्य उज्जवल बनाएंगे । बाद में सभी ग्रामीणजनों द्वारा दाल-भात का भोजन किया गया । 


पुलिस ने किया समर्थ संगिनी योजना का आरंभ

झाबुअआ । जिला पुलिस झाबुआ द्वारा आज दिनांक 25 मई 2017 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री महेष चंद जैन के निर्देषानुसार रामा विकासखण्ड के थाना कालीदेवी अंतर्गत स्थित आंगनवाड़ी तथा आषा कार्यकर्ताओं के साथ महिला सषक्तिकरण की दिषा में एक ओर अभिनव पहल करते हुए समर्थ संगिनी योजना का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती रचना भदौरिया, महिला सेल प्रभारी श्रीमति तारा मंडलोई, जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी श्री आर.एस. बघेल, थाना प्रभारी कालीदेवी निरीक्षक एम.एल. गौड़ तथा उपस्थित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में दिया गया। कार्यक्रम मंे कुल 112 आषा / आंगनवाड़ी सदस्याएं उपस्थित हुई। कार्यक्रम का मूल उद्देष्य आषा तथा आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को पुलिस के साथ जोड़कर सतही स्तर तक जाकर महिलाओं के हितो की रक्षा करना तथा बढ़ते महिला अपराधों में कमी लाना है। इस योजनांतर्गत प्रत्येक बीट में आषा तथा आंगनवाडी कार्यकर्ताओं तथा पुलिस कर्मचारी (बीट प्रभारी) के दल का गठन किया जाकर समर्थ संगिनी सदस्याओ का उपयोग ग्राम रक्षा समिती की भांति किया जा सकेगा। सर्वोच्च कार्य करने वाली सदस्याओ को 15 अगस्त / 26 जनवरी पर सम्मानित भी किया जाएगा।

सामान्य प्रशासन विभाग ने वर्ष 2017-18 के लिये अधिकारी, एवं कर्मचारियों के स्थानांतरण के लिये जारी की स्थानांतरण नीति
  • स्थानांतरण के लिये देना होगा ऑनलाइन आवेदन


झाबुआ । राज्य शासन ने राज्य एवं जिला-स्तर पर वर्ष 2017-18 में अधिकारी-कर्मचारियों के स्थानांतरण के लिये स्थानांतरण नीति निर्धारित कर जारी की है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने गत 19 मई को आदेश जारी किये हैं। स्थानांतरण नीति के अनुसार एक से 30 जून, 2017 तक स्थानांतरण किये जा सकेंगे। वित्त विभाग ने एकीकृत वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (आईएफएमआईएस) का विकास किया है, जिसमें स्थानांतरण के लिये ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा शासकीय सेवकों को उपलब्ध करवायी गयी है। राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि स्वैच्छिक स्थानांतरण के लिये शासकीय सेवकों से आवेदन ऑनलाइन प्राप्त किये जायें। शासकीय सेवकों की लॉग-इन आई.डी. उनका इम्पलाई कोड होगा। संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी द्वारा शासकीय सेवकों को पासवर्ड प्रदान करने के लिये अधिकृत किया गया है। समस्त विभाग यह सुनिश्चित करेंगे कि 31 मई तक उनके अधीनस्थ कार्यालयों के सभी कर्मचारियों को लॉग-इन एवं पासवर्ड प्रदान कर दिये जायें। स्थानांतरण के लिये आवेदन करने की समय-सीमा 15 जून, 2017 तय की गयी है। सभी विभाग को अपनी विभागीय वेबसाइट में लिंक देने के निर्देश दिये गये हैं। सॉफ्टवेयर-आईएफएमआईएस पर की जाने वाली प्रक्रिया के लिये संचालनालय कोष एवं लेखा ने आवश्यक प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की है। राज्य-स्तर पर अधिकारियों और कर्मचारियों के स्थानांतरण विभागीय प्रक्रिया के अंतर्गत ही किये जायेंगे। प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों के स्थानांतरण विभागीय प्रमुख सचिव द्वारा विभागाध्यक्ष के प्रस्ताव प्रशासकीय आधार पर विभागीय मंत्री के अनुमोदन पर किये जायेंगे। तृतीय श्रेणी के अधिकारी-कर्मचारियों के अंतर जिला स्थानांतरण विभागाध्यक्ष के प्रस्ताव पर विभागीय मंत्री के अनुमोदन के बाद विभागाध्यक्ष के स्तर पर हो सकेंगे। स्थानांतरण नीति से हटकर किये जाने वाले स्थानांतरण के प्रकरणों में मुख्यमंत्री के समन्वय में आदेश प्राप्त किया जाना आवश्यक होगा।

आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन एवं अपडेशन के लिए दरे तय
  
झाबुआ । शासन द्वारा भारत में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को डिजीटल पहचान देने हेतु आधार कार्ड उपलब्घ कराया जा रहा है। प्राधिकरण द्वारा आधार कार्ड उपलब्ध करवाने का कार्य विभिन्न शासकीय एवं गैर शासकीय रजिस्ट्रारों के माध्यम से करवाया जाता है। रजिस्ट्रार अपने से संबंधित इनरोलमेन्ट एजेन्सियो एवं एनरोलमेंट से यह कार्य कराते है। आधार कार्ड पंजीकरण एवं संबंधित अन्य प्रक्रियाओं हेतु प्राधिकरण द्वारा दरे निर्धारित की गई। जिसके अनुसार आधार पंजीकरण, बायोमेट्रिक अद्यतन 5 से 15 वर्ष आयु तक एवं स्थिति की जानकारी पंजीयन केन्द्र संचालक द्वारा निःशुल्क प्रदान की जाएगी। आधार कार्ड के संबंध में 15 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति का पंजीयन शुल्क 25 रूपये, डेमोग्राफिक अपडेशन के 25 रूपये, आधार नम्बर पता करना एवं इ्र्र-आधार प्रिंट (कलर) के लिए 20 रूपये एवं ई-आधार प्रिंन्ट ब्लेक एण्ड व्हाइट के लिए 10 रूपये शुल्क निर्धारित किया गया है। जिले में आधार संबंधित शिकायतों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु अधिकारियों द्वारा समय-समय पर औचक निरीक्षण किये जायेगे। एनरोलमेन्ट आॅपरेट को कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना द्वारा निर्देश दिये गये है कि प्राधिकरण द्वारा तय दर संबंधी बेनर आधार पंजीयन केन्द्रो पर अनिवार्य रूप से लगाये एवं आम जन से तय दर अनुसार ही शुल्क ले। अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान पंजीयन केन्द्र पर दर संबंधी बेनर लगा हुआ नहीं पाये जाने एवं तय दर से अधिक राशि वसूल करते पाये जाने पर एनरोलमेन्ट आॅपरेटरो के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना अंतर्गत दिव्यांगजनों के द्वारा जन औषधि केन्द्र खोले जायेगे

झाबुआ । नेशनल हेण्डीकैप्ड फाइनेंस एण्ड डिवलपमेण्ट काॅर्पोरेशन द्वारा प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना संचालित की जा रही है। जिसके अंतर्गत जन औषधि केन्द्र खोले जावेगे। उक्त केन्द्र का संचालन दिव्यांगों के माध्यम से ही किया जावेगा। योजना के तहत जो दिव्यांगजन योजना का लाभ लेना चाहते है उनका चयन कर आवश्यक दस्तावेजो सहित उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण कार्यालय को उपलब्ध कराने हेतु सभी सीईओ जनपद सभी सीएमओ नगरीय निकाय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये गये है। ताकि प्रकरण नेशनल हेण्डीकैप्ड फाइनेंस एण्ड डिवलपमेन्ट काॅपोरेशन को प्रेषित किए जा सके।

सही आधार नम्बर की छाया प्रति 31 मई तक राशन की दुकान पर जमा करवाये
  • हितग्राहियों को एस.एम.एस. से दी गई जानकारी

झाबुआ । खाद्य विभाग द्वारा आधार नम्बर इनवेलिड पाये जाने और मिलान सही नहीं पाये जाने वाले हितग्राहियों को एन.आई.सी. के माध्यम से एस.एम.एस भेजे गये है। राशन दुकानो पर यह जानकारी पी.ओ.एस मशीन में भी प्रदर्शित की गई है। खाद्य विभाग द्वारा भेजे गये एस.एम.एस में हितग्राही से अपने परिवार के सभी सदस्यों के सही आधार नम्बर की छायाप्रति 31 मई तक राशन के दुकानदार को उपलब्ध करवाने को कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर हितग्राही को जुलाई का राशन प्राप्त नहीं होगा।

31 मई से 9 जून तक बिजली पंचायते आयोजित होगी

झाबुआ । राज्य शासन के निर्देशानुसार विद्युत वितरण कंपनी के झाबुआ वृत के कार्यक्षेत्र जिसमें कि झाबुआ जिले की 375 ग्राम पंचायतों में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण हेतु ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के अंतग्रत चतुर्थ चरण में आयोजित होने वाली ग्राम संसद के दौरान ‘‘बिजली पंचायत‘‘ का आयोजन प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर किया जा रहा है। अधीक्षण यंत्री आर.एस.तोमर ने अवगत कराया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 31 मई से 9 जून की अवधि में आयोजित की जा रही बिजली पंचायतों में क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण की दिशा में सकारात्मक पहल की जायेगी। बिजली उपभोक्ता उनके बिजली बिल संबंधी बंद-खराब मीटर से संबंधित, वोल्टेज कम-ज्यादा होने की समस्या, नया कनेक्शन प्राप्त करने संबंधी ट्रांसफार्मर बदलने संबंधी, विद्युत संयोजन का नाम/भार परिवर्तन संबंधी, संयोजनो को स्थाई रूप से विच्छेदित कराने और विद्युत संबंधी अन्य समसरूाओं के संबंध में बिजली पंचायतों में आवेदन प्रस्तुत कर सकेगे तथा इन समसयाओं का बिजली पंचायतों में उपस्थित कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी यथासंभव मौके पर ही निराकरण करने का प्रयास करेगे एवं जिन समस्याओं का निराकरण मौके पर नहीं हो सकेगा, उन्हें पंजीबद्ध किया जाकर उनके निराकरण की दिशा में उचित कार्यवाही की जायेगी। जनप्रतिनिधियों एवं उपभोक्ताओं से यह अपील भी की गई है कि वे शासन के निर्देशानुसार विद्युत वितरण कंपनी की ओर से आयोजित की जा रही इन बिजली पंचायतों में समस्या निराकरण हेतु उपस्थित रहे ताकि क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सेवाये दिए जाने की दिश में आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

‘‘अन्तर्राष्ट्रीय तम्बाकू एवं धुम्रपान निषेध दिवस‘‘ के लिए बैठक संपन्न

झाबुआ । जिले में मादक द्रव्यों की रोकथाम के संबंध में गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक आज संयुक्त कलेक्टर श्री अली की अध्यक्षता में संपन्न हुई। अन्तर्राष्टीªय तम्बाकू एवं धु्रमपान निषेध दिवस 31 मई के अवसर पर जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किए जाने हेतु जिला स्तरीय समिति के सदस्यो ने आवश्यक निर्णय लिये।

नगरीय क्षेत्रो में ईव्हीएम का हुआ प्रदर्शन

झाबुआ। आगामी नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए मतदाताओं को ईव्ही एम मशीन से वोटिंग करने के लिए प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से नगरीय क्षेत्रो में आज ईव्ही एम का प्रदर्शन कर मतदाताओं को प्रशिक्षण दिया गया।

गुजरात लेजा कर कीया बलात्कार 

 झाबुआ ।  पीडिता अपने घर के बहार सोई थी की आरोपी इतेश पिता नागु डामोर निवासी बालवासा का मो.सा. लेकर आया ओर पीडिता को जबरन अपहरण कर सुरत (गुजरात) ले गया व जबरन बलात्कर किया। गुम इंसान क्रूमांक 42/17 की जांच पर से प्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्र0 162/17 धारा 366, 376(2)एन भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बाजार करने गई किशोरी का हुआ अपहरण
      
झाबुआ । फरियादीया कसाबाई पति कदरू मेंडा उम्र 34 वर्ष निवासी लालु डंुगरा ने बताया कि मेरी लडकी लीला उम्र 17 वर्ष घर से झाबुआ बाजार करने जाने का कहकर कर गयी थी, जिसे संदेही आरोपी थोमस पिता वेस्ता डामोर निवासी डंुगरा धन्ना का अपहरण कर ले गया होगा। प्रकरण में थाना कोतवाली मे अपराध क्रं 446/17, धारा 363 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

फसल बीमा के नाम पर कर रहे थे धोखाधड़ी 

झाबुआ । फरियादी जामसिंह पिता हजरात मंडोड उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत चारोलीपाडा ने बताया कि आरेापी कुलदीप पिता कालुसिंह चैहान नि. डेलजी धार व अन्य- 03 द्वारा गा्रम पंचायत चारोलीपाडा के किसानों से फसल बीमा के नाम पर फर्जी तरीके से धोखाधडी कर प्रत्येक से 100-100/-रूपये के रसीद काट रहे थे, जिन्हे गांव वालों की मदद से पकड कर थानें लेकर आये। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं0 445/17 धारा 420,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस  ने पकडी लाखो की अवैध शराब
        
झाबुआ ।  आरोपी दिलीप पिता पुनमचंद कटारा,उम्र 25 वर्ष निवासी नवापाडा को अवैध शराब का परिवहन करते हुए सुतरेटी चैराह थादंला से गिरफ्तार किया मौके पर हेवर्डस बीयर, कुल 05 पेटी, प्रेसीडेंट बीयर कुल 39 पेटी ,गोवा व्हीस्की कुल 04 पेटी , मेकडोवल शराब 04 पेटी एवं हेवर्डस डिब्बे वाली बीयर 02 पेटी इस प्रकार कुल किमती 1,03,680/-रूपये की अवैध शराब एवं वाहन महेन्द्रा मैक्स क्रमांक एम.पी-45-सी-0241 को जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना थादंला में अपराध क्रमांक 224/2017, धारा 34(2) 36,46 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: