सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 27 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 28 मई 2017

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 27 मई

जिले की 9 ग्राम पंचायतों मे बनेंगे मांगलिक भवन

sehore map
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. केदार सिंह ने 9 ग्राम पंचायतों में मंगल भवन/सामुदायिक भवन निर्माण के लिये 10 लाख के मान से 90 लाख रूपये की प्र्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति आदेश जारी किये हैै। जनपद पंचायत सीहोर की ग्राम पंचायत पाटन, सेमरादांगी, बिजौरी, दुपाडिया भील एवं पचपिपलिया, जनपद पंचायत आष्टा की ग्राम पंचायत बमूलिया रायमल, खेमपुर ,टिगरिया तथा जनपद पंचायत इछावर के ग्राम पंचायत नयापुरा में मंगल /सामुदायिक भवन का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा किया जावेगा। ग्राम पंचायतों को प्रथम किश्त की राशि 36 लाख रूपये जारी करते हुए निर्देशित किया गया है कि निर्धारित तकनीकी मापदण्डों के अनुसार गुणवत्ता युक्त कार्य समय सीमा मे पूर्ण कराये जिससे ग्राम वासियों को लाभांवित किया जा सके। 


कोई टिप्पणी नहीं: