झारखंड में हर तीन माह में सबसे स्वच्छ विद्यालय को एक लाख रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा: मुख्यमंत्री - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 6 मई 2017

झारखंड में हर तीन माह में सबसे स्वच्छ विद्यालय को एक लाख रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा: मुख्यमंत्री

jharkhand-government-to-give-award-of-one-lakh--in-every-three-months-to-the-cleanest-school
रांची 5 मई, मुख्यमंत्री रघुबर दास ने आज यहां घोषणा की कि विद्यालयों के लिए स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार की योजना लागू की जायेगी जिसके तहत प्रत्येक तीन माह में सबसे स्वच्छ विद्यालय को एक लाख रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा।मुख्यमंत्री दास ने आज यहां एक समीक्षा बैठक में कहा कि स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए शौचालय की स्वच्छता नितांत आवश्यक होगी। लातेहार, गिरिडीह, बोकारो एवं पश्चिमी सिंहभूम में अनाथ/असहाय बच्चों के लिए आवासीय विद्यालयों की स्थापना की जाएगी। इसी प्रकार तस्करी की शिकार बच्चियों के लिए रांची एवं पश्चिमी सिंहभूम में एक-एक आवासीय विद्यालय की स्थापना की जाएगी। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्तमान में शिक्षकों के खाली पदों को भरने के साथ-साथ वे आगामी पांच वषरें में होने वाली रिक्तियों का भी आकलन करें।

कोई टिप्पणी नहीं: