असम राइफल्स के जवानों ने बारुदी सुरंग विशेषज्ञ को गिरफ्तार किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 12 मई 2017

असम राइफल्स के जवानों ने बारुदी सुरंग विशेषज्ञ को गिरफ्तार किया

jwan-arrest-anti-bomb-squad-specialist-kohima
कोहिमा, 11 मई, असम राइफल्स के जवानों ने आज दीमापुर में बारुदी सुरंग विस्फोट उपकरण बनाने वाले विशेषज्ञ को गिरफ्तार कर उसके पास भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया। असम राइफल्स जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार बारुदी सुरंग विस्फोटक उपकरण बनाने वाले की मौजूदगी होने की खुफिया सूचना के आधार पर 41 असम राइफल्स के जवानों ने पुलिसकर्मियाें के साथ दीमापुर शहर के पुलिस कॉलोनी के निकट एक अभियान चलाया। तलाशी के दौरान असम राइफल्स के जवानों ने 65 ग्राम वजन का विस्फोटक बरामद किया। इसके साथ ही जवानों ने वॉकी-टॉकी और हेरोइन आदि बरामद किये। उससे पूछताछ से यह पता चला कि वह विभिन्न उग्रवादी संगठनों को बारुदी सुरंग विस्फोटक और नशीले पदार्थों की आपूर्ति करता था।

कोई टिप्पणी नहीं: