के विश्वनाथ को दादा साहब फाल्के,अक्षय कुमार को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 3 मई 2017

के विश्वनाथ को दादा साहब फाल्के,अक्षय कुमार को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार

k-vishwanath-receives-ceivs-dada-saheb-phalke-award-akshay-kumar-best-actor-award
नयी दिल्ली 03 मई, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आज जाने माने फिल्म निर्देशक के विश्वनाथ को दादा साहब फाल्के पुरस्कार तथा हिन्दी फिल्मों के जाने- माने अभिनेता अक्षय कुमार को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सुरभि लक्ष्मी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया, श्री मुखर्जी ने यहां एक समारोह में 64 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किये। इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू और राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ उपस्थित थे। श्री के विश्वनाथ को भारतीय सिनेमा के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण याेगदान के लिए दादा साहब फाल्केे पुरस्कार से नवाजा गया। अक्षय कुमार को हिन्दी फिल्म‘रुस्तम’ में बेहतरीन अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सुरभि लक्ष्मी को मलयालम फिल्म मिन्नामिनुंगु: द फायरफ्लाई में उत्कृष्ट अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार प्रदान किया गया। अक्षय कुमार को पहली बार किसी फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार मराठी फिल्म कसाव को दिया गया जबकि सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फीचर का पुरस्कार नीरजा ने हासिल किया। नीरजा के लिए अभिनेत्री सोनम कपूर विशेषोल्लेख पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सहायक अभिनेता, सहायक अभिनेत्री, बाल कलाकार, पार्श्व गायक, पार्श्व गायिका, आदि वर्गों में भी पुरस्कार प्रदान किये गये। मराठी फिल्म वेंटिलेटर के लिए राजेश मापुस्कर को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, मराठी फिल्म दशक्रिया के लिए मनोज जोशी को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता और हिन्दी फिल्म दंगल के लिए जायरा वसीम को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। अमिताभ बच्चन अभिनीत हिन्दी फिल्म पिंक को सामाजिक मुद्दे पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया जबकि सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का पुरस्कार नागेश कुकुनूर की हिन्दी फिल्म धनक को मिला। सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का पुरस्कार संयुक्त रूप से तीन कलाकारों आदिश प्रवीण को मलयालम फिल्म कुंजु दैवम, नूर इस्लाम को बंगला फिल्म सहज पाथेर गप्पो और के मनोहरा को कन्नड़ फिल्म रेलवे चिल्ड्रेन के लिए दिया गया। सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक का पुरस्कार सुंदरय्यर ने तमिल फिल्म जोकर में ‘जैस्मी ए’ और सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका का पुरस्कार इमान चक्रवर्ती ने बंगला फिल्म ‘प्रकटन’ में ‘ तुमि जाके भालो बाशो’ ने हासिल किया।

कोई टिप्पणी नहीं: