नयी दिल्ली 05 मई, केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने निर्भया सामूहिक बलात्कार मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले की सराहना करते हुए आज कहा कि इस फैसले से देश में ‘कानून के शासन’ की जीत हुई है। श्री प्रसाद ने भारतीय विधिज्ञ परिषद (बीसीआई) द्वारा यहां आयोजित एक कार्यक्रम में अलग से संवाददादताओं से बातचीत में कहा कि निर्भया बलात्कार कांड के सभी चारों दोषियों की फांसी की सजा बरकरार रखना ‘कानून के शासन’ की जीत है। उन्होंने कानून में मृत्युदंड के प्रावधान को बनाये रखने की वकालत करते हुए कहा, “मुझे इस बात की खुशी है कि हमारे देश में विरलों में विरलतम मामलों के लिए फांसी की सजा का प्रावधान है। ” कानून मंत्री ने कहा, “देश में कानून के शासन की दृष्टि से आज का दिन बहुत बड़ा है। इस घटना को लेकर देश भर में आक्रोश की लहर फैल गयी थी। लोगों में क्रोध की ज्वाला धधकने लगी थी। ” इस फैसले पर प्रतिक्रिया करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक टिवट् में कहा“यह फैसला हमें महिलाआें की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपनी जिम्मेदारी की याद दिलाता है क्याेंकि इस कांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था।
शनिवार, 6 मई 2017
देश में ‘कानून के शासन’ की जीत हुई : रविशंकर
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें