मधुबनी : तीन थाना पुलिस के सहयोग से शराव माफिया राजेश नायक गिरफतार। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 2 मई 2017

मधुबनी : तीन थाना पुलिस के सहयोग से शराव माफिया राजेश नायक गिरफतार।

  • एएसपी निधि रानी को स्वयं कमान संभालनी पडी, अंधराठाढी थाना के जमैला गांव से गिरफतार, महिनो से रूद्रपुर थाना पुलिस की तलाश थी । 

liquor-leader-arrest-in-madhubani
मधुबनी/अंधराठाढी(मोo आलम ) शराब माफिया राजेश नायक को शनिवार देर रात को गिरफतार कर लिया गया । महिनो से रूद्रपुर थाना पुलिस को इसकी तलाश थी ।  रूद्रपुर थाना पुलिस प्राईभेट गाडी से शाम सवासात बजे के करीव राजेश नायक को गिरफतार कर ली थी । गिरफतारी के बाद रूद्रपुर पुलिस को ग्रामीणो से भारी विरोध झेलना पडा । ग्रामीणो ने पुलिस को हीं बंधक बना कर गिरफतार राजेश नायक को पुलिस की चंगुल से मुक्त करा लिया। थानाध्यक्ष प्रदीप गौड अपने काविलियत के परिचय दिया । तव तक जमैला गांव में रूका रहा जवतक की अंधराठाढी और फुलपरास थाना समेत एएसपी झंझारपुर वहां पहुचे । ग्रामीणो के विरोध का कारण - राजेश नायक के पिता भोला नायक का कुछ दिन पूर्व निधन हो गया था। राजेश जेट पुत्र होने के नाते अपने पिता को मुखाग्नी दी थी। ग्रामीण श्राद्ध कर्म तक छोडने की मांग पर अडगये थे ।  एएसपी निधि रानी के पहुचने के वाद पंचायत के जिममेदार लोगो को राजेश नायक के सौपने की बात कही । तत्काल दो तीन लोगो को सरकारी कार्य में वाधा डालने और कानून के विरूद्ध ाडयंत्र रचने के आरोप में मुखिया पति पंसस को बैठा लिया । तव ग्रामीणो ने आरोपी राजेश नायक को पुलिस के हवाले किया ।  


वताते चले कि शराव माफिया राजेश नायक की तलाश मधुबनी पुलिस को जनवरी से ही थी । कई जगह हाथ मुह मारने के वाद भी पुलिस गिरफतार नहीं कर सकी थी । गुजरे 5 जनवरी 2017को रूद्रपुर थाना पुलिस ने  थरूआही गांव से एक पीकअप भान को पकडा था। उसपर चार लाख रूपये की विदेशी शराब बरामद हुयी थी। यह शराव और पीकअप भान राजेश नायक की थी। राजेश नायक पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाव रहा था। पीकअप पर बरामद शराव कांड में राजेश नायक को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। गिरफतारी की कारवाई से वह घर से फरार था। कौन है राजेश नायक -अंधराठाढी थाना के जमैला गांव का निवासी  है।राजेश नायक नवोदय विद्यालय मधुबनी का छात्र रह चुका है। र्वा पूर्व नवोदय विद्यालय से निकलने के बाद उसने शराब व्यवसाय को हीं अपना धंधा चुना । शुरूआत में वह स्प्रीट से शराब बनाकर वेचता था ।कई बार अवकारी विभाग व अंधराठाढी थाना पुलिस ने स्प्रीट और तैयार शराब के साथ उसे गिरफतार भी किया था। वह कई वार जेल  भी जा चुका है। वह दस र्वा तक लायसंसी शराब का दूकानदार भी रहा । लायसंस की आड में उसकी कई शराब दूकाने चलती थी। उस दौड में राजेश नायक एक बार लोडेड पिस्टल के साथ रूद्रपुर थाना पुलिस के हत्थे भी चढा था । वह  फिलहाल न्यायालय की जमानत पर है। शराब बंदी कानून के बाबजूद राजेश नायक का यह धंधा बदस्तुर जारी ही रहा। झंझारपुर पुलिस ने इसका शराब लदा एक टेंक्टर को पकडा था।टेक्टर  से लाखो रूपये का  शराब बरामद हुआ था। एएसपी निधि रानी के मुताविक - राजेश नायक की गिरफतारी जरूरी था उसके गिरफतारी से एक बडा गेग का पर्दा उठसकेगा । ताकि इस इलाके में दूसरे स्टेट से शराव कैसे पहुचती हैं । यह जानकारी होना और पूरी तरह शराव बंद कराना जरूरी था ।  

कोई टिप्पणी नहीं: