- घटना के दो घंटे बाद भी , प्रशासन घटनास्थल पर नहीँ पहुँचा । ग्रामीणों में आक्रोश , सड़क जाम ॥
मधुबनी (दिनेश सिंह), शंभुआड़ कैटोला चौक पर BR01PE 7614 सिटी राईड बस जो दरभंगा से मधुबनी आ रही थी ग्रामीण बैंक सामने एक बाईक सवार को धक्का मारकर दुर्धटनाग्रस्त कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बगल के सलेमपुर गाँव निवासी मो० ईसराईल के पूत्र मो० एहसान एवं उनके एक रिश्तेदार क्योटा निवासी मो० आजाद दोनों मोटरसाइकिल से घरेलू सामान लेने कैटोला चौक आ रहा था। वहीं पीछे से तेज गति में आ रही बस ने बाईक सवार को धक्का देते हुए लगभग 50 मिटर तक घसीट दिया। बस के चालक व खलासी गाड़ी छोड़कर फरार हो गये। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को ईलाज हेतु सदर अस्पताल भेजा गया। घायल मो० एहसान की स्थिति काफी नाजुक है। घटनास्थल पर आमलोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी है। वहीं ख़बर लिखे जाने तक प्रशासनीक स्तर से कोई पहल नहीं हुई है। घटना के पश्चात भी मधुबनी - दरभंगा मुख्य मार्ग पर यातायात व्यवस्था बहाल है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें