माल्या के फार्म हाउस पर जब्ती का आदेश चस्पां - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 19 मई 2017

माल्या के फार्म हाउस पर जब्ती का आदेश चस्पां

malyas-farm-house-seizure-order
 नयी दिल्ली/मुंबई 19 मई, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब कारोबारी विजय माल्या के महाराष्ट्र के रायगढ़ स्थित एक फार्म हाउस पर आज जब्ती का नोटिस लगा दिया। यह जब्ती माल्या के खिलाफ धनशोधन आरोपों की जांच के मामले में की गई है। यह फार्म हाउस रायगढ़ के अलीबाग इलाके में समुद्र के किनारे स्थित है। इसका मालिकाना हक मांड्वा फार्म्स प्राइवेट लिमिटेड के पास है जिस पर माल्या का नियंत्रण है। ईडी ने पिछले सितम्बर को इस फार्म हाउस को धनशोधन निवारण कानून के प्रावधानों के तहत अस्थायी रूप से जब्त करने का नोटिस जारी किया था और अप्रैल में वहां रह रहे लोगों को जगह खाली करने का आदेश भी दे दिया था। जब्ती के खिलाफ मांड्वा फार्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपीलीय प्राधिकरण में अपील की थी जिसे प्राधिकरण ने दो दिन पहले ही खारिज कर दिया। प्राधिकरण का फैसला आने के बाद ईडी की एक टीम ने आज इस फार्म आउस पर जब्ती का नोटिस चस्पां कर दिया। इस संपत्ति की पंजीकृत कीमत 25 करोड़ रुपये बताई गई है हालांकि इसका बाजार मूल्य 100 करोड़ रुपए से ज्यादा आंका गया है। ईडी इस समय माल्या के विरुद्ध 900 करोड़ रुपये के आईडीबीआई बैंक ऋण देनदारी मामले की जांच कर रहा है। इस समय माल्या लंदन में हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: