प्रेरक : एसिड अटैक सर्वाइवर से शादी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 28 मई 2017

प्रेरक : एसिड अटैक सर्वाइवर से शादी

married-to-acid-attack-serviver
भारत में गोरा और सुन्दर बनाने की क्रीम का कारोबार हजार करोड़ का है। लड़के भी फेयर एंड हैंडसम लगा रहे हैं। चेहरे की सुंदरता आजकल शादी ब्याह का बड़ा पैमाना है। ऐसे में कोई लड़का 17 सर्जरी झेल चुकी एसिड अटैक सर्वाइवर से शादी किया तो उसका अभिवादन होना चाहिए। उसका प्यार हीर राँझा ,रोमियो जूलियट ,लैला मजनू से कम नहीं है। एसिड अटैक सर्वाइवर ललिता बेन बंसी से पिछले दिनों ठाणे की एक अदालत में रविशंकर सिंह ने शादी कर ली ,ये दोनों एक रॉंग नम्बर से एक दूसरे से मिले। दुःख इस बात का है करोड़ों की आबादी वाले इस देश में ऐसी ख़बरें एक -दो ही सुनने को मिलता है। आजकल किसी के मन के अंदर झाँक कर उनकी अंदर की ख़ूबसूरती देखने वाले भी गिनती के हैं। क्या आप किसी से प्यार करेंगे और दुर्भाग्यवश उनके साथ ऐसा हादसा हो जाये तो उन्हें छोड़ देंगे? सेल्फी के युग में अपने ही चेहरे की ख़ूबसूरती को लेकर कंफ्यूज लोगों को अपने दिल को खूबसूरत बनाना चाहिए और इसके लिए आपको किसी के लाइक्स की जरूरत भी नहीं!

कोई टिप्पणी नहीं: