महिलाओ के हिफाजत के लिए शासन - प्रशासन उसके साथ मजवूती से खड़े है : निधिरानी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 28 मई 2017

महिलाओ के हिफाजत के लिए शासन - प्रशासन उसके साथ मजवूती से खड़े है : निधिरानी

  • महिलाओ का सेल्फ डिफेन्स प्रशिक्षण शुरू, ए एसपी ने किया उदघाटन
  • स्कूली छात्राये है प्रशिक्षणर्थी, स्वरक्षा के में ताकत से अधिक दिमाग की जरुरत
  • ए एसपी ने छात्राओ को योद्धा बनने की दी नसीहत


women-empoerment-by-nidhi-rani-madhubani-dsp
मधुबनी/अंधराठाढी ( मोo आलम अंसारी ) महिलाओ के हिफाजत के लिए शासन - प्रशासन उसके साथ मजवूती से खड़े है | कई प्रभाव कारी कानून भी पारित है | किन्तु महिलाओ और बच्चियो को स्वय भी तैयार और जिम्मेबार होना पड़ेगा उक्त बाते झंझारपुर एएएसपी निधि रानी ने अपने उदघाटन संवोधन में कही  | वे शनिवार को स्थानीय परियोजना उच्च विद्यालय में आयोजित सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण सिविर को संबोधित कर रही थी| उन्होंने कही कि बालिकाओ की सुरक्षा के लिए सैद्धान्तिक और व्यवहारिक पक्षो की जानकारी लेनी चाहिए | इस बावत उन्हें जिज़ासू बनना पड़ेगा | जानकारी से ज्ञान बढ़ता है |आत्म विश्वास जगता है | ज्ञान और आत्म विश्वास से लबालब रहेगी वे स्वरक्षा कर लेगी |शासन - प्रशासन से मदद मिलनी ही है | व्यवहारिक पक्ष की चर्चा करते हुए एएएसपी ने कहा कि वेटियो को अपनी रक्षा के लिए स्वयं भी योद्धा बनना चाहिए योद्धा बनने के लिए विशेष ताकत की नहीं दिमाग की जरुरत है | उन्होंने स्वरक्षा का कुछ टिप्स देते कहा कि रोग के इलाज से  अच्छा रोग से वचाव है| जब वेटिया स्वरक्षा में समर्थ होगी तो शोहदों का अपने आप निर्मूलन हो जायगा | शासन - प्रशासन तो उसके साथ है | लिग विभेद और लिग आधारित शोषण न केवल कानूनी वल्कि नैतिक अपराध भी है .सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण विषयक प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ | घोघरडीहा प्रखंड स्वराज विकास संघ इसका आयोजक है |  स्कूल की छात्राऍ बतौर प्रशिक्षणर्थी इसमें भांग ले रही है| विद्यालय के हाल में प्रशिक्षण शिविर उदघाटन समारोह आयोजित था | मौके को याद गार वनाने के लिए ए एसपी ने अपने हाथो से विद्यालय परिसर में फल दर पेड़ भी लगायी | प्रधानद्यपक दिलीप कुमार यादव ने इसकी अध्यक्षता की | |मालूम हो कि आयोजिक संस्था के जितेंद्र कुमार ने समारोह में प्रशिक्षण विषयवस्तु प्रस्तुत की उन्होंने बताया कि  उनका यह चौथा कार्यक्रम है | सचिव वासुदेव मंडल ने समारोह में शरीक लोगों के प्रति आभार जताया|  विध्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में सम्पन इस समारोह में मो0 सदुल्लाह , शैलेन्द्र कुमार कर्ण के अलावे शिक्षक संजय कुमार , शैलेन्द्र कुमार ,लक्ष्मी कुमारी प्रेरणा कुमारी , ललन कुमार मिश्रा ,प्रमोद कुमार मंडल , मो0 इजहारूल अंसारी ,विनोद कुमार चौधरी आदि ने भी शिरकत की | 

कोई टिप्पणी नहीं: