सेंसेक्स 78 अंक चढ़ा, निफ्टी 9300 अंक पर पहुंचा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 8 मई 2017

सेंसेक्स 78 अंक चढ़ा, निफ्टी 9300 अंक पर पहुंचा

nifty-and-sensex-goes-up
 मुंबई 8 मई, एशियाई बाजारों में स्थिर संकेतों के चलते शुरूआती कारोबार में आज सेंसेक्स 78 अंक से ज्यादा चढ़ा और निफ्टी भी फिर 9,300 अंक तक पहुंच गया। तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 78.22 अंक यानी 0.26 प्रतिशत चढ़कर 29,937.02 अंक पर खुला है। इसके पीछे अहम कारण टिकाउ उपभोक्ता सामान, वाहन, पूंजीगत सामान और स्वास्थ्य देखभाल इत्यादि कंपनियों के शेयर में तेजी दिखना है। पिछले सत्र के कारोबार में शुक्रवार को यह 267.41 अंक टूटा था। इसी बीच नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 24.05 अंक यानी 0.26 प्रतिशत चढ़कर 9,309.35 अंक पर खुला है। ब्रोकरों के अनुसार फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में इमैन्युएल मैकरॉन की विजय से निवेशकों का रूख अच्छा रहा, जबकि पिछले हफ्ते वाल स्ट्रीट में सुधार के चलते एशियाई बाजारों में भी स्थिर रूख देखा गया जिससे घरेलू बाजार में लिवाली गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी गई।




कोई टिप्पणी नहीं: