पटना 6 मई, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए आज कहा कि श्री कुमार ने अपने शासन के प्रारंभिक वर्षो से ही शिक्षा को विशेष प्राथमिकता दी है। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने यहां कहा कि मानव जीवन में शिक्षा के महत्व को श्री कुमार बखूबी समझते हैं। उनकी सोच है , बिहार पढ़ेगा तभी आगे बढ़ेगा। मुख्यमंत्री ने अपने शासन के प्रारंभिक वर्षों से ही शिक्षा को फोकस में रखा है। उन्होंने कहा कि खुद इंजीनियरिंग के डिग्रीधारी मुख्यमंत्री क्षमता अनुसार एक-एक कदम चलने वाले व्यक्ति हैं। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ‘साइकिल योजना’ जैसे अभिनव प्रयोग से शुरुआत करने वाले श्री कुमार ने आज बिहार में उच्च और तकनीकी शिक्षण संस्थानों की झड़ी लगा दी है और उनकी मंशा बिहार के हर युवा को शिक्षित और हुनरमंद बनाने की है। श्री प्रसाद ने कहा कि देश में वचनबद्धता और दूरदर्शिता की मिसाल कायम करने वाले मुख्यमंत्री के सात निश्चय कार्यक्रम के तहत बिहार के छात्रों और युवाओं की शिक्षा एवं कौशल विकास के जितने कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं , उतना काम पूरे देश में और कहीं नहीं हो रहा है। यह श्री कुमार का शिक्षा के प्रति समर्पण और युवाओं को शिक्षित बनाने की उनकी चिंता का सबूत है। नीतीश राज में बिहार का प्रत्येक युवा या तो उच्च शिक्षित होगा , या फिर किसी न किसी कौशल में हुनरमंद होगा। क्योंकि शिक्षा ही विकासशील बिहार को विकसित बिहार बनाएगी।
शनिवार, 6 मई 2017
शिक्षा के प्रति पूर्ण समर्पित है नीतीश सरकार- जदयू
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें