प्रधानमंत्री ने दक्षिण कोरिया के नये राष्ट्रपति को भारत आने का निमंत्रण दिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 11 मई 2017

प्रधानमंत्री ने दक्षिण कोरिया के नये राष्ट्रपति को भारत आने का निमंत्रण दिया

pm-invited-south-korean-president-to-india
नयी दिल्ली 11 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दक्षिण कोरिया के नये राष्ट्रपति मून जेइ इन से बात की और उन्हें भारत आने का न्यौता दिया । मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ अभी अभी अपने मित्र कोरिया के राष्ट्रपति मून जेइ इन से बात की । उन्हें सफलता की शुभकामनाएं दी और जल्द भारत आने का न्यौता दिया । साथ मिलकर हम सफल होंगे। ’’ कल प्रधानमंत्री मोदी ने मून को अंग्रेजी और कोरियाई भाषा में बधाई संदेश ट्वीट किया था। उन्होंने कहा था कि मून के साथ काम करने को लेकर आशान्वित हूं जिससे हमारे सामरिक संबंध और मजबूत होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: