चीन सीमा से लगे पांच राज्यों के मुख्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे राजनाथ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 18 मई 2017

चीन सीमा से लगे पांच राज्यों के मुख्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे राजनाथ

rajnath-to-have-dialogue-with-chief-ministers-of-five-adjourning-china-border-states
नयी दिल्ली 18 मई, भारत चीन सीमा पर सुरक्षा स्थितियों की समीक्षा के लिए चीन से सटे देश के पांच सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह तीन दिन की यात्रा पर कल सिक्किम रवाना हो रहे हैं। इस दौरान वह गंगटाेक में 20 मई को जम्मू कश्मीर,हिमाचल प्रदेश,उत्तराखंड,सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करेंगे। गृह मंत्रालय की ओर से इस तरह की बैठक का आयोजन पहली दफा किया गया है। बैठक में इन राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास और वहां सुरक्षा उपायों के तहत गृह मंत्रालय की देख रेख में खड़ी की जा रही आधारभूत संरचनाओं के लिए राज्य,केन्द्र और भारत तिब्बत सीमा पुलिस के बीच समन्वय पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। श्री सिंह भारत चीन सीमा पर नाथूला दर्रे और लांचुंग में आईटीबीपी की अग्रिम चौकियों का निरीक्षण करने जाएंगे और वहां जवानों से मिलेंगे। वह अगले दिन 21 मई को सशस्त्र सीमा बल के गेजिंग और युकसाम स्थित मुख्यालय भी जाएंगे वहां से नेपाल सीमा पर स्थित इस बल के उत्तारे,कुमुख और बजराजाधारा स्थिति अग्रिम चौकिंयाें का हवाई दौरा करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: