पटना : चुनाव मायने नहीं रखता : रंजीत पासवान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 7 मई 2017

पटना : चुनाव मायने नहीं रखता : रंजीत पासवान

rnjeet-paswan-patna-ward-election
पटना। दीघा थाना क्षेत्र में है बांसकोठी। सुरक्षा तटबंध संख्या-96 के अंदर है मस्जिद। इस मस्जिद गली से गुजरकर वार्ड नम्बर-22 ए के भावी प्रत्याशी रंजीत पासवान के घर गये। भावी प्रत्याशी सोमवार को नामांकन करेंगे। ए.एन.काॅलेज से स्नातक उत्र्तीण हैं। सामाजिक कार्य करने में जग जाहिर हैं। सामाजिक कार्य घर से ही शुरू कर दिये हैं। किसान हैं देवनन्दन पासवान। देवनन्दन पासवान और कौशल्या देवी के सहयोग से 4 संतान हुए। 3 लड़का और 1 लड़की। देवनन्दन पासवान के पुत्र रंजीत पासवान वार्ड नम्बर-22 ए के भावी प्रत्याशी हैं। इनका विवाह सत्य देवी के साथ हुआ है। विवाह के चार साल के बाद भी पुत्ररत्न प्राप्त नहीं है। रंजीत की माता का निधन हो गया है। बातों का सिलसिला शुरू करने के दरम्यान भावी प्रत्याशी रंजीत कुमार कहते हैं कि मेरे पिताश्री 96 वसंतकाल देख चुके हैं। उनका मोतियाबिन्द का आॅपरेशन करवाकर बाजाप्ता सामाजिक कार्य करना शुरू कर दिये हैं। कहते हैं कि चुनाव मायने नहीं रखता है। सामाजिक कार्य करते रहे हैं। अगर मतदाताओं ने मतदान करके चुनावी मैदान फतह करवाने में योगदान देते हैं तो निश्चित तौर पर वार्ड को आदर्श वार्ड बनाने की दिशा में कार्य शुरू कर दूंगा। नशामुक्त वार्ड बनाने का प्रयास होगा। उसका आदर्श स्वयं को प्रकट करते हैं। किसी तरह का नशापान नहीं करते हैं। यह मानते हैं कि वार्ड क्षेत्र में अवैध ढंग से गेंसिग संचालित है। इसको बंद करवाने का प्रयास करेंगे। इस नापाक धंधे में लगे नौजवानों को जागरूक कर किसी तरह के प्रशिक्षण दिलवाने का प्रयास करेंगे। ताकि उससे आमदनी प्राप्त कर सकें। 


अपनेे कार्य योजना के बारे में कहते हैं कि कैम्प लगवाकर जरूरतमंद बुजुर्गों का मोतियाबिन्द का आॅपरेशन करवाएंगे। अव्यवस्थित ढंग से वार्ड में नाला निर्माण है, उसे व्यवस्थित करेंगे। जितने अशेष लोग हैं जो सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पात्रता रखते हैं उन्हें चिन्हित करके सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिलवाने का प्रयास करूंगा। अनेकों को राशन कार्ड बनवाने में सहायता प्रदान किये हैं। अब चुनाव के बाद भी जारी रखेंगे। हां,हां जो कह रहे हैं उसको धरती पर उतारने को कृतसंकल्प हैं। यह वादा रहा। चुनाव जीते अथवा हारे कार्य करते रहेंगे। वार्ड नम्बर-22 ए में 22589 वोटर हैं। सर्वाधिक 8000 यादव की है। 6750 पासवानों की संख्या है। इसके नीचे रविदास और चैधरी हैं। मुस्लिम समुदाय का भी निर्णायक वोट हैं। कुल 16 मतदान केन्द्र है। औ़द्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,दीघा में 8 बूथ है। मध्य में 1009 और 1013, पूर्वी में 1016 और 967, उत्तरी में 1016, पश्चिमी में 1008 और दक्षिणी में 1024 वोटर हैं। इन्द्र प्रसाद सिंह गंग स्थली बालिका उच्च विद्यालय, मखदुमपुर,दीघा में 3 मतदान केन्द्र है।  पूर्वी ब्लाॅक में 1158,पश्चिमी में 1155 और उत्तरी में 1158 वोटर हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: