मधुबनी/अंधराठाढी (मोo आलम ), प्रखंड के सड़रा गांव के दुर्गा मंदिर परिसर में विश्वकल्यानार्थ आयोजित महारूद्र यज्ञ को लेकर रविवार को कलश शोभा यात्रा निकाना गया । इसमें 205 कन्याओ ने भाग लिया । सोमवार से पूर्ण बैदिक पद्धति से शुभारंभ होगी और अठारह मई को यज्ञ की पूर्णहुति होंगी । यज्ञ के आर्चाय सह मुख्य पंडित अमरनाथ ठाकुर के मुताविक अन्नाद्भवन्ति भूतानि पर्जन्यादन्न सम्भवः। यज्ञाद्भवति पर्जन्यो यज्ञः कर्म समुद्भवः ।। अर्थात सारे प्राणी अन्न पर आश्रीत हैं जो वर्षा से उत्पन्न होती है। वर्षा यज्ञ सम्पन्न करने से होती है और यज्ञ नियत कर्मा से उत्पन्न होती है। यज्ञ से मानव मात्र नहीं सम्पूर्ण जीव की कल्याण होती है। कुल 32 पंडित रहेगे-मुख्यपंडित अमरनाथ ठाकुर ,यजमान लालझा एवं पूजक उग्रनानारायण झा पंडित योगेन्द्र ठाकुर, पं दुर्गानन्द झा , पं सतिश चन्द्र झा, पं बाबूनारायण झा, पं भोगेन्द्र झा, पं प्रसन्न ठाकुर , पं विरेन्द्र झा कृष्णा कुमार ठाकुर समेत कुल 32 विद्वान पंडित इसमे शामिल होगे। 21 सदस्यी कमिटी गठित -यज्ञ शांतिपूर्ण समापन वास्ते 21 सदस्यी यज्ञ समिति बनाया गया गया है जिसमे मात्र दो हीं अधिकारी अध्यक्ष सरोज झा और कोषाध्यक्ष संजाव झा को वनाया गया है।इसके अलावे कई प्रभाग गठित किया गया है। सवसे महत्वपूर्ण पूजा प्रभाग के संयोजक संतोषी कुमार झा को बनाया गया है। यज्ञ के उपलक्ष में मनोरंजन के भी खासे प्रवंध किया गया है दस दिनो तक बृन्दावन के राश , आदि की प्रवंध की गयी हैं । इस अवसर पर मेला का में दूर दराज के मिठाई दूकान झाला मीनावाजार आदि खेल तमासा बाले पहुचने लगे है।
रविवार, 7 मई 2017

मधुबनी : महारूद्र यज्ञ को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाना गया, सोमवार से यज्ञ प्ररंभ ।
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें