समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को पहुँचाना हमारा लक्ष्य : डा. लुईस मराण्डी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 6 मई 2017

समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को पहुँचाना हमारा लक्ष्य : डा. लुईस मराण्डी

scheems-shoud-reach-people-louis-marandi
अमरेन्द्र सुमन (दुमका), उप राजधानी दुमका के मसलिया प्रखंड कार्यालय परिसर में दिन शुक्रवार (05 मई 2017) को जनता दरबार का आयोजन किया गया। सूबे की समाज कल्याण मंत्री डाॅ लोईस मरांडी ने जनता दरबार में लोगों की समस्याओं को सुना। मंत्री डा0 मराण्डी के जनता दरबार में काफी लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएँ रखीं। इस अवसर पर आम जनता को संबोधित करते हुए मंत्री डाॅ मराण्डी ने कहा कि आपकी समस्याओं के समाधान के लिए ही जनता दरबार का आयोजन किया गया है। आपके दरवाजे पर पहुंचकर अपकी हर समस्याओं का समाधान किया जायेगा। उन्होंने कहा जनता दुखी रहेगी तो राज्य कभी विकास नहीं कर सकेगा। उन्होनें कहा आपके सुख में ही राज्य सुखी व समृद्ध बन सकेगा। समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहण ईमानदारी पूर्वक करें। सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में अधिकारी अपना योगदान दें। अधिकारी अगर अपने कर्तव्य को नहीं निभायेंगे तो सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पाएगा। अधिकारी जनता को बरगलाएँ नहीं अपितु उनकी समस्याओं का त्वरित निष्पादन करें। उन्होनें कहा अधिकारियों के खिलाफ कई मर्तबा शिकायतें उन्हें मिल चुकी है। विधवा पेंशन लोगों को नहीं मिल पा रहा, जबकि विधवा पेंशन सिर्फ व सिर्फ विधवाओं के लिये है। अधिकारियों को निर्देश देते हुए मंत्री ने कहा कि 15 दिनों के भीतर विधवा पेंशन देने का कार्य पूरा करें। जरूरतमंद लोगों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचायें तभी समाज व राज्य का भला हो सकेगा। घर-घर  तक पहुंचकर सर्वे करें व योजनाओं को पहुंचाएँ। अधिकारियों को से कहा कि कम से कम वर्किंग आवर मंे अपने मोबाईल फोन को आॅन रखें। अपनी कार्यशैली में वे सुधार लाएँ।  सरकार के पैसे को बरबाद न करें। सीधी-साधी जनता को परेशान ना करें तथा संवेदनशील होकर लोगों की सेवा करें। उन्होंने कहा कि जनता की जरूरतों को समझें, महसूस करें व उनकी समस्याओं का समाधान करें। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शशिरंजन ने कहा कि आपकी हर समस्याओं का समाधान किया जाएगा। सरकार आपके लिए योजना बनाती है। योजना का लाभ प्राप्त करना आपका हक है। उन्होंने कहा कि सारी योजना पारदर्शी तरीके से लागु हों ताकि अधिक से अधिक लोग सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा समस्याओं की लिखित जानकारी अवश्य दें। योजनाओं की जानकारी अपने आसपास के लोगों को दें ताकि योजना का लाभ व ेले सकें। उन्हें प्रेरित करें व जगरूक करें। विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, बीपीएल, बिजली, पानी इत्यादि के लिए प्रखण्ड के लोगों ने समाज कल्याण मंत्री को लिखित आवेदन दिया। अधिकांश लोगों की समस्याओं की उपस्थित अधिकारियों द्वारा स्वीकृति प्रदान कर तुरंत उसे निष्पादित किया गया। जनता दरबार के दौरान कई विभागों द्वारा स्टाॅल लगाये गये थे जिसमें लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही थी। समाज कल्याण मंत्री डाॅ लोईस मरांडी ने मंटु हेम्ब्रम, जानकी सिंह, कामदेव रजक, करूण रजक, कार्तिक कुमार दत्ता, घुटू हेम्ब्रम, बाबुसर मुर्मू आदि को आपदा राशि प्रदान किया। झुमरी टुडू, रासमुनी बास्की, शांति देव, रौषनी हेम्ब्रम, सरोटी टुडू, मेरी टुडू, विनिता देवी आदि को पारिवारिक लाभ प्रदान किया गया। कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा समाज कल्याण मंत्री डाॅ लोईस मरांडी का पारम्परिक रिति-रिवाज के साथ स्वागत किया गया। $2 मसलिया बालिका विद्यालय के बच्चों द्वारा इस अवसर पर स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस दौरान निदेशक डीआरडीए दिलेश्वर महतो, अपर समाहर्ता इन्दू गुप्ता, 20 सुत्री के उपाध्यक्ष दिनेश दत्ता, सीडीपीओ, रीता बेसरा, प्रखंड प्रमुख दुलाली सोरेन, 20 सुत्री के सदस्यगण, जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक अरूण कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिवनारायण यादव, जिला योजना पदाधिकारी अजय कुमार, नजारत उप समाहर्ता डाॅ सुदेश कुमार सिन्हा, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल विनोद कुमार, जिला समाजिक सुरक्षा पदाधिकरी अनिल टुडू, प्रखंड विकास पदाधिकारी नरेश रजक, अंचल अधिकारी परमेश्वर मुण्डा एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: