सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 23 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 23 मई 2017

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 23 मई

रुक जाना नहीं योजना में प्रवेश पंजीयन अब 25 मई तक
       
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा.10 और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहे विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिये मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद ने रुक जाना नहीं योजना चालू की थी। वर्ष 2016 में इस योजना में 70 हजार विद्यार्थी ने लाभ उठाया है। अब ये विद्यार्थी कक्षा.10 और 12 की परीक्षा पास कर आगे की पढ़ाई जारी रख सके हैं। वर्ष 2017 में रुक जाना नहीं योजना में प्रवेश पंजीयन की तिथि 25 मई तक बढ़ा दी गयी है। योजना में लाभ लेने वाले विद्यार्थी एमण्पीण् ऑनलाइन के कियोस्क पर जाकर निर्धारित शुल्क जमा कर पंजीयन करवा सकते हैं। रुक जाना नहीं योजना के तहत परीक्षा  आगामी 19 जून को होगी। जो विद्यार्थी इस योजना में पंजीकृत होगाए उसे सरकारी अथवा प्रायवेट स्कूल में कक्षा.11 में प्रोविजनल एडमीशन दिया जायेगा। योजना के संबंध में विस्त़ृत जानकारी के लिये कार्यालय के फोन नम्बर 0755.2559943 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।


1 माह तक चलेगा छूटे हुए मतदाताओं के नाम जोड़ने का विशेष अभियान
       
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारियों को 1 जुलाई से 31 जुलाई तक छूटे हुए मतदाताओं को जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देष दिए। 18 से 21 वर्ष के ऐसे मतदाता जिनका नाम अभी तक मतदाता सूची में नहीं जोड़ा गया हैए ऐसे मतदाताओं को कोई भी वोटर छूट नहीं जाएश् के थीम पर विशेष अभियान स्वीप प्लान चलाया जाएगा। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा 1 माह में विशेष अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगीए जिसमें प्र‍शिक्षण के अलावा प्रचार अभियानए कॉल सेंटर और प्रेस कांफ्रेंस भी आयोजित होगी। 

ग्राम पंचायत स्तर पर खुलेगा नागरिक सुविधा केन्द्र
    
sehore-news
भारत सरकार की नागरिक सुविधा केन्द्र परियोजना के तहत जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर एक या एक से अधिक नागरिक सुविधा केन्द्र खोले जायेंगे। जिससे ग्रामीणों को भी उनके दैनिक उपयोग की सुविधा अपने ग्राम में ही मिल सके ।इस सुविधा केन्द्र से ग्रामीणों को डीजी बैक द्वारा ग्रामीण आधार पंजीयनए आधार संशोधनए आधार ई केवाईसी प्रिन्टए प्राथमिक कम्प्यूटर कोर्सए किसान ई स्टोरए ई पशु चिकित्साए रेल एवं बस टिकिटए मोबाईल एवं डीटीएच रिचार्जए पेन कार्ड सेवाएए जीवन प्रमाण पत्रए प्रधानमंत्री आवास पंजीयनए राष्ट्रीय रोजगार सेवाए स्वच्छ भारतए जन सुरक्षा योजनाए मृत्यु प्रमाण पत्र पंजीयनए राष्ट्रीय पेंशन योजनाए पासपोर्टए ई.कोर्टए इंश्योरेंस सेवाए आधार सीडिंगए फसल बीमाए मोटर बीमाए बैंक मित्र रजिस्ट्रेशन आदि सेवाए प्राप्त हो सकेगी । 

कोई टिप्पणी नहीं: